
इन्दौर। दो दिन पहले सुपर कॉरिडोर पर प्रवासी सम्मेलन के लिए लगी लाइटें चोरी के मामले में प्राधिकरण के अधिकारियों ने रिपोर्ट लिखाई थी तो अब कल एमआर-10 से लाइटें चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को पकडक़र उनके पास से चुराई गई लाइटें बरामद कर ली हंै।
दो दिन पहले सुपर कॉरिडोर से लाइटें चोरी करने के मामले में कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ा था और 40 हजार की लाइटें बरामद की गई थी। इसके बाद एमआर-10 रोड के ग्रीन बेल्ट में से कई एलईडी लाइटें चोरी होने की रिपोर्ट खजराना थाने पर दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद खजराना पुलिस के खुफिया टीम ने रोबोट चौराहा सुलभ काम्प्लेक्स के समीप से फक्का उर्फ भादर, सलमान खान, रफीक खान निवासी खजराना को पकड़ा और इनके पास से चोरी की गई लाइटें बरामद कर ली हैं। हालांकि सम्मेलन निपटने के बाद लोगों के आग्रह पर निगम ने 20 जनवरी तक विद्युत साज-सज्जा ऐसे ही रखने का निर्णय लिया है, लेकिन अब उनकी सुरक्षा मुसीबत बन गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved