मुंबई। पॉपुलर टीवी शो रोडीनए (Roadies XX ) सीजन के साथ वापस दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहा है। शो में फिर फन, एक्साइटमेंट और झगड़े देखने को मिलने वाले हैं। कई बार गैंग लीडर्स के बीच भी कंटेस्टेंट्स और गेम को लेकर लड़ाई हो जाती हैं। अब रिया चक्रवर्ती और नेहा धूपिया (Rhea Chakraborty and Neha Dhupia) के बीच भी बहस हो गई और यह बहस इतनी बढ़ गई कि नेहा, रिया को बोल देती हैं कि जंभाल संभालो अपनी।
View this post on Instagram
क्या हुआ रिया-नेहा के बीच
दरअसल, सेलेक्शन प्रोसेस टास्क के दौरान सब सही चल रहा था, लेकिन तभी गैंग लीडर्स रिया चक्रवर्ती और नेहा धूपिया के बीच लड़ाई हो जाती है। होता क्या है कि मस्ती करते हुए रिया, नेहा के लिए एक टर्म यूज करती हैं जिससे नेहा को बुरा लग जाता है।
बता दें कि पहली बार नहीं जब शो के दौरान की बहस या विवाद सुर्खियों में आई हो। पिछले सीजन में प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी के बीच काफी लड़ाई होती थी। इतना ही नहीं दोनों की लड़ाई शो के बाहर रियल लाइफ में भी काफी बड़ी हो गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved