img-fluid

इंदौर–छावनी मार्ग पर टकराव की स्थिति… निगम की कार्रवाई के खिलाफ लोगों का हंगामा

June 20, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) के छावनी मार्ग (Cantonment Road) पर टीन शेड हटाने पहुंची नगर निगम (Nagar Nigam) की टीम को भारी विरोध (Massive opposition) का सामना करना पड़ा। जैसे ही जेसीबी (JCB) मौके पर पहुंची, प्रभावित लोग मशीन के आगे खड़े हो गए और कार्रवाई रोकने की कोशिश की। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा (Huge Crowd Gathered) हो गई और तनाव की स्थिति बन गई। निगम और लोगों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। स्थिति को देखते हुए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। फिलहाल विरोध के बीच कार्रवाई रुकी।


नगर निगम में दो इंजीनियरों के बीच जमकर चले लात घूंसे, निगम आयुक्त ने एक को ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजा- विभागीय जांच के दिए आदेश
18 जून की शाम नगर निगम के विद्युत विभाग में दो इंजीनियरों के बीच जमकर लात घूंसे चले। शुरुआत इस बात से हुई की नगर निगम के प्रभारी सहायक यंत्री मुख्यालय आशुतोष शर्मा ने विद्युत विभाग के मस्टर इंजीनियर लोकेश मेहता की कार्यालय के बाहर खड़ी कार की हवा निकलवा दी। शर्मा को इस बात पर आपत्ति थी कि मेरे कार्यालय के बाहर कोई भी गाड़ी खड़ी नहीं होना चाहिए ।इस पर लोकेश मेहता ने आपत्ति लेते हुए कहा कि आपको यह अधिकार नहीं है। इस बात पर आशुतोष शर्मा और लोकेश मेहता में जमकर मारपीट हुई। बताया जाता है कि मारपीट और विवाद का दृश्य कार्यालय के बाहर लगे कैमरे में भी कैद हो गया। लोकेश मेहता ने सप्रमाण वीडियो के साथ नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा को इसकी शिकायत की। शिकायत के बाद नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने आशुतोष शर्मा को टेंचिंग ग्राउंड भेज दिया है और आशुतोष शर्मा के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। बताया जाता है कि आशुतोष शर्मा आयुक्त के पूर्व निज सहायक की मदद से विद्युत विभाग में प्रभारी सहायक यंत्री मुख्यालय के पद पर बैठे थे। वर्तमान अपर आयुक्त विद्युत से उनकी नजदीकियों के चलते विभाग में उनका काफी प्रभाव है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

Share:

  • पुरानी तारीखों में आबकारी की तबादला सूची भी जारी, इंदौर भी प्रभावित

    Fri Jun 20 , 2025
    62 उपनिरीक्षकों को बनाया सहायक आबकारी अधिकारी, प्राधिकरण के उपयंत्री चौहान भी पहुंचे नगर निगम इंदौर। शासन ने 17 जून तक ही तबादलों (transfer) पर लगाया प्रतिबंध (Prevention) हटाया था। मगर अभी भी पुरानी तारीखों में तबादला सूची (Transfer List) जारी की जा रही है। कल आबकारी विभाग (Excise Department) की भी सूचियां जारी हुई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved