
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के बयान का कांग्रेस ने विरोध किया। कांग्रेस ने सांसद को बर्खास्त करने और पीएम नरेंद्र मोदी से माफी मांगने की मांग की। कांग्रेस ने कहा कि जांगड़ा के बयान पर प्रधानमंत्री और भाजपा नेतृत्व की चुप्पी को मौन स्वीकृति के तौर पर देखा जाना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भाजपा नेता पहलगाम पीड़ितों और सशस्त्र बलों को बदनाम करने के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।
खरगे ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के शर्मनाक बयान ने एक बार फिर आरएसएस-भाजपा की ओछी मानसिकता को उजागर कर दिया है। मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने हमारी बहादुर सेना का अपमान किया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कोई कार्रवाई नहीं की। मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने हमारे बहादुर कर्नल पर अभद्र टिप्पणी की, लेकिन उन्हें आज तक बर्खास्त नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि जब पहलगाम में शहीद हुए नौसेना अधिकारी की पत्नी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था, तब भी मोदी जी चुप थे। नरेंद्र मोदी कहते हैं कि आपकी रगों में सिंदूर है। अगर ऐसा है तो आपको महिलाओं के सम्मान के लिए अपने इन बदजुबान नेताओं को बर्खास्त कर देना चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved