img-fluid

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का ऐलान, सत्ता में आने पर रद्द होगी अग्निपथ योजना

February 27, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। कांग्रेस (Congress) ने सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ (New scheme of army recruitment Agneepath) को युवाओं के साथ अन्याय करार देते हुए सोमवार को कहा कि अगर वह सत्ता में आई तो इस योजना को निरस्त कर पुरानी भर्ती प्रक्रिया (old recruitment process) को बहाल करेगी। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Party President Mallikarjun Kharge) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) को पत्र लिखकर आग्रह किया कि उन दो लाख नौजवानों के साथ न्याय किया जाए, जिनका सेना की नियमित सेवा में चयन होने के बावजूद उनकी भर्ती नहीं की गई।


उन्होंने दावा किया कि सरकार इन युवाओं की भर्ती रोककर अग्निपथ योजना लेकर आई। इसके चलते इन युवाओं को पीड़ा झेलनी पड़ रही है। कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कहा, सरकार का यह निर्णय एकतरफा था। इसमें कहा गया कि सेना में भर्ती अग्निपथ योजना के माध्यम से की जाएगी, क्योंकि सेना की औसत आयु को कम करते हुए, सेना का आधुनिकीकरण करना है। हालांकि, मोदी सरकार ने इस योजना को पैसा बचाने के लिए शुरू किया। अग्निपथ योजना का कांग्रेस पार्टी ने शुरुआत से ही विरोध किया है, क्योंकि यह सेना के साथ खिलवाड़ है।

Share:

  • New York civil fraud case: ट्रंप ने की 454 मिलियन डॉलर के फैसले के खिलाफ अपील

    Tue Feb 27 , 2024
    वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former President Donald Trump) ने 454 मिलियन के नागरिक धोखाधड़ी के मामले में अदालत के फैसले (court ruling) के खिलाफ अपील की है। न्यूयॉर्क (New York) की अदालत ने फरवरी में अदालत ने उन्हें 355 मिलियन अमेरिकी डॉलर (355 million US dollars) (भारतीय मुद्रा में करीब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved