img-fluid

MP विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने किए पर्यवेक्षक नियुक्त, जानिए किसको क्‍या दी गई जिम्मेदारी?

August 01, 2023

भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) के लिए कांग्रेस (Congress) की ओर से सोमवार को पर्यवेक्षक (observers) नियुक्त किए गए हैं. यह नियुक्ति कांग्रेस आलाकमान मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) की ओर से ली गई है. कांग्रेस की ओर से पर्यवेक्षकों की जारी सूची के मुताबिक, मध्य प्रदेश के लिए रणदीप सिंह सुरजेवाला को सीनियर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. वहीं चंद्रकांत हंडोरे पर्यवेक्षक बनाए गए हैं.


इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर कांग्रेस ने सोमवार को वरिष्ठ पर्यवेक्षकों और पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है, जिनमें मधुसूदन मिस्त्री को राजस्थान और रणदीप सिंह सुरजेवाला को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनाव पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की, जो संबंधित राज्यों में चुनाव तैयारियों की निगरानी करेंगे.

राजस्थान के लिए भी वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त
पार्टी के वरिष्ठ नेता मिस्त्री को राजस्थान के लिए वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है और महासचिव सुरजेवाला को बतौर वरिष्ठ पर्यवेक्षक मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है. उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह को छत्तीसगढ़ और पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी को तेलंगाना के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है.

इसके साथ ही, शशिकांत सेंथिल को राजस्थान, चंद्रकांत हंडोरे को मध्य प्रदेश, मीनाक्षी नटराजन को छत्तीसगढ़, सिरिवेल्ला प्रसाद को तेलंगाना और सचिन राव को मिजोरम के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है. इन पांचों राज्यों में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्तारूढ़ है तो शेष तीन राज्यों में विपक्ष में है.

Share:

  • लेडिज डॉक्‍टर से छेड़छाड़ पर उज्‍जैन में हंगामा, पीड़िता ने सीएम शिवराज चौहान को ट्वीट कर मांगा न्याय

    Tue Aug 1 , 2023
    नई दिल्‍ली (New dehli ) । उज्जैन (Ujjain) में विशेष समुदाय (community) की डॉक्टर युवती (young woman) से छेड़छाड़ (Molestation) के मामले में पीड़िता ने सीएम शिवराज चौहान (CM Shivraj Chouhan) को ट्वीट (Tweet) कर न्याय मांगा. युवती ने ट्वीट किया कि वो पेशे से डॉक्टर है. वो धर्म देखकर उपचार नहीं करती है. लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved