भोपाल (Bhopal)। झारखंड के राज्यसभा सांसद धीरज साहू (Rajya Sabha MP from Jharkhand Dheeraj Sahu) के ठिकानों पर हुई आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई (Guerrilla action of tax department) को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू घिरते जा रहे हैं। उनके घर और ठिकानों से अकूत दौलत का खजाना मिलने के बाद बीजेपी हमलावर है।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि वोटों की गिनती समाप्त होने के बाद अब नोटों की काउंटिंग चल रही है, यही कांग्रेस है. इस मुद्दे पर कांग्रेस ने भी साहू के समर्थन में उतरकर बीजेपी से पांच सवाल पूछे हैं.
झारखंड के कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर पिछले दिनों आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की थी, जिसमें 210 करोड़ से ज्यादा की नगदी मिल चुकी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने इस मामले में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की यही सच्चाई है. उन्होंने धीरज साहू के मुद्दे को लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी हमला बोला. कहा कि धीरज साहू गांधी परिवार के एटीएम हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी तंज कसा कि वोटों की काउंटिंग के बाद नोटों की काउंटिंग जारी है. नोट गिनने की दो मशीन तक जल गई हैं.
तीसरे सवाल में उन्होंने कर्नाटक में पड़े आयकर के छापे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कर्नाटक में किसके घर से कितना रुपया बरामद हुआ और बीजेपी से उनका क्या रिश्ता था? मिश्रा ने कर्नाटक में हुए जमीन के कथित घोटाले को लेकर भी बीजेपी से सवाल पूछा है. उन्होंने कहा है कि यह यदियुरप्पा किसके आर्थिक एटीएम हैं? आखिरी सवाल में मिश्रा ने शराब का व्यापार अवैध हो तो उसे बंद करने की अपील भी की है. इसके अलावा गुजरात में पकड़े 22,000 करोड़ की ड्रग्स को लेकर बीजेपी से आरोपी के नाम सार्वजनिक करने की मांग की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved