img-fluid

कांग्रेस ने सरकार को MGNREGA से प्रदूषण तक घेरा, प्रियंका का तीखा सवाल, जयराम रमेश बोले- GRAP नाकाफी

December 15, 2025

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने सरकार (Goverment) को MGNREGA का नाम बदलने से लेकर दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति तक पर घेरा है। केरल से निर्वाचित पार्टी सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सरकार से तीखे सवाल पूछे हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने दिल्ली में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए किए जाने वाले उपाय- GRAP को लेकर सरकार का घेराव किया है। तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। मनरेगा का नाम बदलने के निर्णय को लेकर कटघरे में आ चुकी केंद्र सरकार से प्रियंका गांधी ने सवाल किया कि योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाने के पीछे सरकार की नीयत क्या है?


प्रियंका ने संसद परिसर में पत्रकारों के एक सवाल पर कहा, जब भी किसी योजना का नाम बदला जाता है, तो कार्यालयों, स्टेशनरी आदि में बड़े पैमाने पर बदलाव करने पड़ते हैं। ऐसी गतिविधियों पर सरकार का बहुत पैसे खर्च करती है। उन्होंने सवाल किया कि नाम बदलने का फायदा क्या है? यह सब क्यों किया जा रहा है? महात्मा गांधी का नाम क्यों हटाया जा रहा है?

कांग्रेस सांसद प्रियंका ने कहा, ‘महात्मा गांधी को न केवल देश में बल्कि विश्व में सबसे महान नेता माना जाता है; इसलिए उनका नाम हटाने के पीछे का उद्देश्य मेरी समझ से परे है। उनका इरादा क्या है? केरल की वायनाड लोकसभा सीट से निर्वाचित सांसद ने लोकसभा की कार्यवाही के दौरान समय के सदुपयोग का जिक्र करते हुए कहा, ‘जब हम बहस करते हैं, तब भी वह अन्य मुद्दों पर होती है, न कि जनता के वास्तविक मुद्दों पर। समय बर्बाद हो रहा है, पैसा बर्बाद हो रहा है, वे खुद को ही परेशान कर रहे हैं।’

Share:

  • दिल्ली-NCR में सांसों पर संकट, सिंगापुर के उच्चायोग ने जारी की एडवाइजरी; नागरिकों से कहा- घर के अंदर रहें

    Mon Dec 15 , 2025
    नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में सांसों पर संकट बना हुआ है। यहां सोमवार को भी वायु गुणवत्ता (air quality) ‘गंभीर’ श्रेणी रही। इसके चलते सिंगापुर (Singapur) के उच्चायोग (high commission) ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रह रहे अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी की। उच्चायोग ने उन्हें घरों के अंदर रहने और बाहर निकलते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved