
चंडीगढ़ । पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections) में कांग्रेस (Congress) अपना सीएम (CM) चेहरा घोषित नहीं करेगी। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। पार्टी ने कहा कि कांग्रेस किसी को पंजाब विधानसभा चुनाव में सीएम चेहरा घोषित नहीं करेगी। सामूहिक नेतृत्व में पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में उतरेगी। कांग्रेस ने पिछला विधानसभा चुनाव कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) के नेतृत्व में लड़ा था लेकिन पार्टी इस बार किसी को अपना सीएम चेहरा नहीं घोषित करेगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का गठन कर कांग्रेस को चुनौती देने की तैयारी कर रखी है।
परिवार से केवल एक को टिकट देगी कांग्रेस
कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर एक और बड़ा फैसला किया है। पार्टी एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट देने का फैसला किया है। गुरुवार को पंजाब के सांसदों ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। इस दौरान पंजाब में पार्टी की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई। वहीं बुधवार को पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में एक परिवार से एक व्यक्ति को टिकट देने का फैसला लिया गया। बैठक के दौरान पंजाब की 117 विधानसभा सीटों से पार्टी के टिकट के दावेदारों पर मंथन हुआ और रणनीति बनाई गई। यह जानकारी पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी ने दी।
आप और भाजपा ने भी सीएम चेहरा नहीं किया घोषित
कांग्रेस के अलावा पंजाब में अभी तक आम आदमी पार्टी व भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना सीएम चेहरा नहीं घोषित किया है। अरविंद केजरीवाल इससे पहले कह चुके हैं कि सभी दलों के घोषित करते ही वह भी अपने सीएम चेहरे का एलान कर देंगे। भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब में अनुसूचित जाति के चेहरे को सीएम बनाने का एलान किया है लेकिन यह चेहरा कौन होगा, इसका खुलासा नहीं किया। वहीं पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह साफ कर चुके हैं कि वह विधानसभा चुनाव में सीएम चेहरा नहीं हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved