img-fluid

राष्ट्रगान के अपमान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लखीसराय में कांग्रेस ने किया पुतला दहन

March 22, 2025


लखीसराय । लखीसराय में (In Lakhisarai) कांग्रेस (Congress) ने राष्ट्रगान के अपमान पर (For insulting the National Anthem) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया (Burnt effigy of Chief Minister Nitish Kumar) ।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रगान के दौरान बातचीत करने का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। शहर के शहीद द्वार पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अवनीश के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर विरोध जताया। इस दौरान “मुख्यमंत्री इस्तीफा दो” और “मुख्यमंत्री मुर्दाबाद” के नारे गूंजे
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अवनीश ने मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब बीमार हो गए हैं और बीजेपी सत्ता में बने रहने के लिए उनका इस्तेमाल कर रही है। कांग्रेस ने राज्यपाल से मुख्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के समय अपने सलाहकार दीपक कुमार से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है और सदन से सड़क तक विरोध प्रदर्शन कर रहा है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है।

इस मुद्दे पर विपक्षी दलों ने राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राष्ट्रगान का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और बड़े प्रदर्शन की संभावना जताई जा रही है।

Share:

  • दक्षिण भारत के लोगों के साथ विश्वासघात कर रही है भाजपा सरकार - कांग्रेस नेता एम. वीरप्पा मोइली

    Sat Mar 22 , 2025
    हुबली । कांग्रेस नेता एम. वीरप्पा मोइली (Congress leader M. Veerappa Moily) ने कहा कि भाजपा सरकार (BJP Government) दक्षिण भारत के लोगों के साथ (The People of South India) विश्वासघात कर रही है (Is Betraying) । उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भाजपा देश को विघटित करना चाहती है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved