img-fluid

कांग्रेस ने फिलिस्तीन पर भारत की नीति को बताया शर्मनाक, जयराम बोले- यह नैतिक कायरता

September 22, 2025

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया (Australia) , कनाडा (Canada) और यूके (UK) द्वारा फिलिस्तीन (Palestine ) को आधिकारिक रूप से मान्यता देने के फैसले के बाद, कांग्रेस (Congress) ने मोदी सरकार (Modi government) पर तीखा हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा है कि पिछले 20 महीनों से फिलिस्तीन पर भारत की नीति “शर्मनाक और नैतिक कायरता” वाली रही है.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि जब यूके, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश फिलिस्तीन को मान्यता दे रहे हैं, तब भारत की चुप्पी समझ से परे है. उन्होंने याद दिलाया कि भारत ने तो 18 नवंबर 1988 को ही फिलिस्तीन को एक देश के रूप में औपचारिक रूप से मान्यता दे दी थी.


  • रमेश की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने फिलिस्तीन को एक देश के रूप में मान्यता देने की पुष्टि की है. इससे पहले कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने भी यही फैसला लिया.

    कांग्रेस लगातार उठा रही है सवाल
    कांग्रेस ने पिछले महीने भी मोदी सरकार की “इजरायल के अस्वीकार्य कदमों पर पूरी तरह से चुप्पी” की निंदा की थी. इससे पहले, अगस्त में, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इजरायल पर “नरसंहार” का आरोप लगाते हुए, भारत सरकार को इजरायल की कार्रवाई पर “चुप रहने” के लिए लताड़ा था.

    हालांकि, जुलाई में राज्यसभा में विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने एक लिखित जवाब में कहा था कि भारत की फिलिस्तीन नीति लंबे समय से “दो-राष्ट्र समाधान” का समर्थन करती रही है, जिसमें एक संप्रभु, स्वतंत्र और व्यवहार्य फिलिस्तीन राज्य की स्थापना की बात है, जो इजरायल के साथ शांति से रहे.

    भारत ने 7 अक्टूबर 2023 को हुए आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा की थी और नागरिकों की मौत पर चिंता जताई थी. साथ ही, भारत ने युद्धविराम, बंधकों की रिहाई और बातचीत के जरिए समाधान का आह्वान भी किया था.

    Share:

  • बिहार के रास्ते नेपाल से भारत में घुस रहे 5 विदेशी नागरिक अरेस्‍ट, उर्दू की धार्मिक किताबें भी बरामद

    Mon Sep 22 , 2025
    नई दिल्‍ली । बिहार (Bihar) के बेतिया के रास्ते नेपाल (Nepal) से भारत (India) में अवैध तरीके से घुस रहे पांच विदेशी नागरिकों (foreign nationals) को एसएसबी व पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये लोग जीतना थाना क्षेत्र के अगरवा गांव के रास्ते अवैध रूप से प्रवेश कर रहे थे। पकड़े गए लोगों में एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved