
भोपाल। गुरुवार आधी रात को 88 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट (Cogress Second List) जारी की। इसमें पहली लिस्ट में जारी 144 सीटों में से 3 सीटों पर प्रत्याशी बदले हैं। ये सीटें दतिया, पिछोर और गोटेगांव हैं। भाजपा से कांग्रेस में आए दीपक जोशी को खातेगांव से टिकट दिया गया है। कांग्रेस अब तक 230 सीटों में से 229 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। एक मात्र बैतूल जिले की आमला (Aamla) सीट होल्ड पर है।
पहली लिस्ट में जारी 144 सीटों में से तीन सीट दतिया, गोटेगांव और पिछोर से प्रत्याशी बदले गए हैं। दतिया से अवधेश नायक की जगह राजेंद्र भारती, गोटेगांव से शेखर चौधरी की जगह एनपी प्रजापति और पिछोर से शैलेंद्र सिंह की जगह अरविंद सिंह लोधी को टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट को होल्ड पर रखा है। यहां से डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे (Deputy Collector Nisha Bangre) टिकट की दावेदारी कर रही हैं। उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है, लेकिन अभी इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। ये मामला अभी कोर्ट में है।
बीजेपी से आए 5 नेताओं को टिकट
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved