
रीवा। जिले की हनुमना नगर परिषद (Hanumana Municipal Council) में पार्षद के चुनाव में हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी हरिनारायण गुप्ता (Congress candidate Harinarayan Gupta) की हार्टअटैक (heart attack) से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार 40 साल के हरिनारायण वार्ड क्रमांक 9 से चुनाव लड़े थे, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश गुप्ता से 14 मतों से हार गए। जिसका सदमा वे बर्दाश्त नहीं कर पाए। बाताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें हनुमना मंडलम अध्यक्ष भी बनाया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved