
नई दिल्ली । उत्तराखंड (Uttrakhand) के चमोली में आयोजित ‘शहीद सम्मान यात्रा’ (‘Shaheed Samman Yatra’) में बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि कांग्रेस और कमीशन (Congress & commission) एक ही सिक्के (Same coin) के दो पहलू (Two sides) हैं। जहां कांग्रेस है वहां कमीशन है और जहां NDA है, जहां भाजपा है वहां मिशन है ।
उन्होंने कहा कि 1972-2014 तक फौजी भाईयों को बरगलाया गया, उनकी एक नहीं सुनी गई बल्कि उनकी शहादत और देशभक्ति का मजाक उड़ाया गया, ये कांग्रेस की देन है ।
नड्डा ने कहा कि मैं आज ऐसी वीर भूमि पर आया हूं जहां के वीर सपूतों ने सभी संग्राम में अपने आप को समर्पित किया और मैं उन शहीदों को नमन करता हूं। मुझे खुशी है कि जब मैं इसे वीर भूमि कहता हूं तो उत्तराखंड के आज लगभग 1,15,000 सैनिक हमारी भारतीय सेना में कार्यरत हैं ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved