
उज्जैन। शहर कांग्रेस तथा कांग्रेस पार्षद दल ने कल सरकारी दौलतगंज स्कूल की छत के टूटे प्लास्टर स्थल का जायजा लिया और इस संबंध में भ्रष्टाचार की आशंका जताते हुए कलेक्टर से जाँच की मांग की है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया ने उन्होंने बुधवार को कांग्रेस पार्षद दल के साथ दौलतगंज स्कूल के जर्जर भवन का जायजा लिया। भवन के जर्जर हालात भ्रष्टाचार की कहानी बयां कर रहे थे। इस संबंध में शहर कांग्रेस कमेटी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग करें करेगी। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले दौलतगंज स्कूल की छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर पड़ा था।
जर्जर भवन का जायजा लेने के दौरान पार्षद दल ने पाया कि 2007 के निर्माणाधीन पूरे भवन में भ्रष्टाचार हुआ है और उसी का नतीजा प्लास्टर गिरने के रूप में सामने आया। भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी और ठेकेदार पर प्रकरण दर्ज होना चाहिए। इस दौरान पार्षद दल के नेता रवि राय उप नेता राजेंद्र कुवाल, सचेतक श्रीमती नाजिया बी, पार्षद श्रीमती माया त्रिवेदी, श्रीमती प्रेमलता रामी, श्रीमती सपना सांखला, श्रीमती पूनम जायसवाल, श्रीमती निकिता मालवीय, श्रीमती रुकसाना अनवर नागौरी, श्रीमती शाहीन मुजीब सुपारी, अर्पित दुबे, आदि उपस्थित थे। जर्जर भवन का जायजा लेने के पश्चात शहर अध्यक्ष ने तय किया कि इस भ्रष्टाचार के संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved