img-fluid

कांग्रेसी पार्षदों ने कहा यदि हमारे काम रोके तो मिलकर करेंगे घेराव

August 19, 2022

  • वह तो महापौर हमारा जीतता यदि सब कुछ ईमानदारी से होता तो
  • भाजपा के 37 तो कांग्रेस के 17 पार्षद हैं-नया बोर्ड राजनीतिक द्वेष भावना से काम न करें

उज्जैन। पहली बार चुने गए कांगे्रस के पार्षद युवा हैं और पुराने पार्षद भी जीते हैं तथा उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों को भाजपा सरकार दलगत राजनीति करेगा तो बोर्ड को घेरा जाएगा और विकास के काम कराए जाएँगे।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी बुलाया गया था। रवि भदौरिया ने सभी नए पार्षदों से कहा कि जनता के मुद्दों को किस तरह से हल करवाया जाए और अधिकारियों से किस तरह से बात की जाए, यह भी समझाया गया।


कामों की प्राथमिकता के आधार पर तय किया गया कि अभी ड्रेनेज, पीने का पानी और लाइट की समस्या अधिकांश वार्डों में हैं, इसलिए पहले इन पर ध्यान दिया जाएं। बड़े काम करवाना हो तो कैसे फाइल बनाई जाए, इसकी जानकारी भी पार्षदों को दी गई। इसके साथ ही तय हुआ कि जनहित का कोई बड़ा काम करने में अधिकारी आनाकानी करते हैं या काम नहीं करते हैं तो सभी पार्षद मिलकर निगम का घेराव भी करेंगे।

Share:

  • कोर्ट में अब जरूरतमंद पक्षकारों को मिलेगा नि:शुल्क भोजन

    Fri Aug 19 , 2022
    प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.के. वाणी ने न्यायालय परिसर में योजना का शुभारंभ किया उज्जैन। कोर्ट में आने वाले गरीब पक्षकारों को विधिक सेवा प्राधिकरण और स्वर्णिम भारत मंच द्वारा नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना का गत दिवस शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा किया गया और पहले दिन 50 से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved