img-fluid

पचमढ़ी में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की पाठशाला, 8 नवंबर को शिविर में आ सकते हैं राहुल गांधी

November 04, 2025

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मध्य प्रदेश में सक्रिय हो सकते हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने आज खुलासा किया है कि 8 नवंबर को राहुल गांधी पचमढ़ी (Pachmarhi) के कांग्रेस शिविर में पहुंचने वाले हैं। यह दौरा पार्टी के संगठनात्मक मजबूती के लिए अहम साबित हो सकता है।

सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी दिल्ली से भोपाल एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे और फिर हेलीकॉप्टर से सीधे पचमढ़ी रवाना हो जाएंगे। वहां वे दो दिनों के इस दौरे पर नाइट स्टे भी करेंगे। उमंग सिंघार ने कहा, “8 नवंबर को राहुल गांधी के पचमढ़ी आने की पूरी संभावना है। यह जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग का हिस्सा होगा, जो 11 नवंबर तक चलेगी।”


उमंग सिंघार ने कहा कि राहुल जी का यह दौरा हमारे कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा। ट्रेनिंग कैंप में वे संगठन को मजबूत करने पर फोकस करेंगे। पचमढ़ी में चल रहे इस ट्रेनिंग कैंप का मकसद प्रदेश स्तर पर जिला अध्यक्षों को नई रणनीतियां सिखाना है। राहुल गांधी का आगमन निश्चित रूप से कार्यकर्ताओं में जोश भर देगा।

Share:

  • 7 दिन में सड़क का रेस्टोरेशन नहीं हुआ तो होगी सख्त कार्रवाई...इंदौर महापौर का चेतावनी भरा निरीक्षण दौरा

    Tue Nov 4 , 2025
    तीन महीने से लंबित रेस्टोरेशन कार्य पर महापौर ने जोनल अधिकारी और ठेकेदार को लगाई फटकार महापौर बोले “आप जैसे अफसर काम नहीं करेंगे तो फिर काम कौन करेगा” इंदौर (Indore)। शहर की सड़कों की जर्जर हालत और अधूरे रेस्टोरेशन कार्यों को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) एक्शन मोड में नजर आ रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved