
नई दिल्ली । देश के कई हिस्सों में (In Many Parts of the Country) टमाटर, आलू और अन्य सब्जियों (Tomatoes, Potatoes and Other Vegetables) की बढ़ती कीमतों को लेकर (For the Rising Prices) कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने प्रधानमंत्री को कोसा (Cursed the Prime Minister) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह भाजपा की गलत नीतियों के कारण हो रहा है। पार्टी ने कहा, पहले तो सड़़कों पर टमाटर फेंके जाते हैं, उसके बाद अचानक कीमतें बढ़ जाती हैं।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि टमाटर, प्याज और आलू उनकी प्रथम प्राथमिकता है, लेकिन उसके विपरीत टमाटर 100 रुपये प्रति किलो बेचे जा रहे हैं। उन्होंने टमाटर और अन्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर मीडिया की खबरों का भी हवाला दिया।
बता दें कि आजादपुर मंडी सहित कई जगहा में टमाटर 80 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम बेचा जा रहा है। थोक व्यापारी इस बढ़ी हुई कीमतों के लिए खराब मौसम को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। कहा जा रहा है कि भारी बारिश के चलते टमाटर की फसल खराब हुई है, जिसके कारण कीमतें बढ़ी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved