img-fluid

केरल में कांग्रेस को मिली पहली महिला विधायक, उमा थॉमस ने ली शपथ

June 15, 2022


तिरुवनंतपुरम । केरल में (In Kerala) कांग्रेस (Congress) को पहली महिला विधायक मिल गई (Gets First Woman MLA) । 31 मई को हुए थ्रीक्काकारा विधानसभा उपचुनाव (Thrikkakara Assembly By-election) में जीत दर्ज करने के बाद (After Winning), कांग्रेस नेता (Congress Leader) उमा थॉमस (Uma Thomas) ने बुधवार को शपथ ली (Takes Oath) । उन्हें विधानसभा अध्यक्ष एम.बी. राजेश ने विधानसभा परिसर में अपने कार्यालय कक्ष में शपथ दिलाई ।


उमा थॉमस दो बार के थ्रीक्काकारा के कांग्रेस विधायक पी.टी. थॉमस की पत्नी है। उनका पिछले साल दिसंबर में निधन हो गया था। उमा ने 25,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाले वामपंथी गठबंधन के उम्मीदवार जो जोसेफ को हराया है।

शपथ ग्रहण के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता ओमन चांडी, एम.एम. हसन समेत कई अन्य कांग्रेस और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के विधायक मौजूद रहे। 140 सदस्यीय केरल विधानसभा में, सत्तारूढ़ वामपंथी के पास 99 सदस्य हैं, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के पास अब 41 सदस्य हैं।

अब तक 41 में से एकमात्र महिला विधायक के.के. रेमा, जो रिवॉल्यूशनरी मार्क्‍सवादी पार्टी से ताल्लुक रखती हैं। वह कांग्रेस की सहयोगी भी रह चुकी है। अब उमा के शपथ ग्रहण के साथ विपक्षी बेंच में दो महिलाएं होंगी। केरल विधानसभा के नए सत्र की कार्यवाही 27 जून को शुरू होगी, तब तक उमा को इंतजार करना होगा।

Share:

  • पश्चिम बंगाल सरकार ने कलकत्ता हाइकोर्ट को बताया, पैगंबर हिंसा मामले में 240 गिरफ्तार

    Wed Jun 15 , 2022
    कोलकाता । पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) ने बुधवार दोपहर कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) को बताया कि पैगंबर मुहम्मद (Prophet Mohammad) के बारे में विवादास्पद टिप्पणी के बाद (After Controversial Remarks) हिंसा मामले में (In Violence Case) 240 गिरफ्तारियां हुई (240 Arrested) । राज्य के विभिन्न हिस्सों में हिंसा की घटनाओं पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved