
हैदराबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कांग्रेस (Congress) और उसके नेताओं पर तीखा हमला करते हुए शनिवार को कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) के पास परमाणु बम (atom bomb) होने के डर से सबसे पुरानी पार्टी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Kashmir) पर भारत का अधिकार छोड़ना चाहती है.
अमित शाह शाह ने तेलंगाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का कहना है कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है और इसलिए भारत को पीओके के बारे में बात नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘परमाणु बम के डर से वे पीओके पर हमारा अधिकार छोड़ना चाहते हैं. लेकिन आप चिंता न करें, मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और पाकिस्तान की गोलियों का जवाब तोप से दिया जाएगा.’
‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की टिप्पणी पर अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्रवाई की और आतंकवादियों का खात्मा किया. रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को कहा था कि पुलवामा हमला खुफिया विफलता का नतीजा था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved