img-fluid

सच, न्याय और लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस संकल्पित है – कांग्रेस नेता अशोक बुवानीवाला

December 28, 2025


भिवानी । कांग्रेस नेता अशोक बुवानीवाला (Congress leader Ashok Buwaniwala) ने कहा कि सच, न्याय और लोकतंत्र की रक्षा के लिए (To protecting Truth, Justice and Democracy) कांग्रेस संकल्पित है (Congress is Committed) । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस उद्योग सैल के चेयरमैन अशोक बुवानीवाला ने कांग्रेस पार्टी के 140वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं ।


बुवानीवाला ने कहा कि कांग्रेस केवल एक राजनीतिक दल नहीं, भारत की आत्मा की आवाज है । झूठ और नफरत के इस दौर में कांग्रेस सच, न्याय और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संकल्पित है। कांग्रेस एक पार्टी नही विचारधारा का नाम है, जो हर कमजोर, हर वंचित और हर मेहनतकश के साथ खड़ी रही है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देशभर में लोकतंत्र, सामाजिक न्याय और संवैधानिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण तक लंबी ऐतिहासिक यात्रा तय की है।

उन्होंने कहा कि हम उस ऐतिहासिक विरासत और उन महान बलिदानियों को नमन करते हैं जिन्होंने भारत को आजादी दिलाई, संविधान की नींव रखी और लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय व समानता के मूल्यों को मजबूत किया। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना एक ऐसे समय में हुई थी, जब देश औपनिवेशिक शासन के अधीन था और भारतीयों के पास अपने अधिकारों के लिए संगठित मंच का अभाव था। कांग्रेस ने स्वतंत्रता आंदोलन को दिशा दी और अहिंसा, सत्याग्रह तथा लोकतांत्रिक संघर्ष को वैश्विक पहचान दिलाई।

स्वतंत्रता के बाद कांग्रेस ने संविधान निर्माण, लोकतांत्रिक संस्थाओं की स्थापना और सामाजिक-आर्थिक सुधारों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भूमि सुधार, सार्वजनिक क्षेत्र का विस्तार, शिक्षा और विज्ञान में निवेश, पंचायती राज व्यवस्था और सामाजिक न्याय से जुड़े अनेक कदम कांग्रेस शासन के दौरान उठाए गए। कांग्रेस नेता ने कहा कि आज वर्तमान समय में जब राजनीति में झूठ, नफरत और विभाजन की प्रवृत्तियाँ बढ़ रही हैं, तब कांग्रेस का दायित्व और भी बढ़ जाता है। पार्टी ने सत्य, न्याय, समानता और लोकतंत्र की रक्षा को अपना मूल लक्ष्य बताते हुए स्पष्ट किया कि सत्ता कांग्रेस के लिए साधन हो सकती है, उद्देश्य नहीं, क्योंकि हमारा उद्देश्य हमेशा देश और उसके नागरिकों का कल्याण रहा है। कांग्रेस की राजनीति हमेशा आम आदमी के अधिकारों और आवाज को केंद्र में रखती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा धर्मनिरपेक्षता, विविधता में एकता और संवैधानिक मर्यादाओं का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि आज की राजनीति में तात्कालिक लाभ के लिए समाज को बांटने की कोशिशें हो रही हैं। ऐसे समय में कांग्रेस नफरत के खिलाफ प्रेम, झूठ के खिलाफ सच और अन्याय के खिलाफ न्याय के साथ खड़ी रहे।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का स्थापना दिवस केवल एक ऐतिहासिक तिथि नहीं, बल्कि उन मूल्यों की याद दिलाने का अवसर है, जिन पर आधुनिक भारत की नींव रखी गई। सत्य, न्याय, लोकतंत्र और समानता—ये मूल्य आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने स्वतंत्रता संग्राम के समय थे। बुवानीवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का संकल्प है कि नफरत, अन्याय और तानाशाही के खिलाफ सत्य, साहस और संविधान की रक्षा की लड़ाई और अधिक मजबूती से लड़ेंगे।

Share:

  • अरावली पर्वत श्रृंखला को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी अहम सुनवाई

    Sun Dec 28 , 2025
    नई दिल्ली । अरावली पर्वत श्रृंखला को लेकर (Regarding Aravalli Mountain Range) सुप्रीम कोर्ट में कल अहम सुनवाई होगी (An important hearing will be held tomorrow in Supreme Court) । देश की सबसे प्राचीन और पर्यावरण की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील अरावली पर्वत श्रृंखला को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है। सुप्रीम कोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved