img-fluid

वोट बैंक की राजनीति कर रही कांग्रेस,,, हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता: अमित शाह

July 31, 2025

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने बुधवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में कांग्रेस (Congress) पर हमला बोला है। शाह ने कहा है कि हिंदू समुदाय के लोग कभी आतंकवादी (Terrorist) नहीं हो सकते हैं। अमित शाह ने कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) के पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस महज वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है और इसीलिए उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सफलता के साथ-साथ आतंकियों के पाकिस्तान से होने के भी सबूत मांगे।


इससे पहले बुधवार शाम को राज्यसभा में सवालों का जवाब देने आए शाह के भाषण से पहले विपक्षी दलों ने वॉकआउट कर दिया। कांग्रेस समेत अन्य दलों के सांसद सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की मांग कर रहे थे। हंगामे के बीच भाषण शुरू करते हुए अमित शाह ने कहा कि पहलगाम में मारे गए आतंकी पाकिस्तानी थे और सेना ने वैज्ञानिक तरीके से इसकी पुष्टि की है।

हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता- अमित शाह
अमित शाह ने आगे कहा, “चिदंबरम जी के कार्यकाल में ही, जब तक वे गृह मंत्री के पद से नहीं हटे तब तक अफजल गुरु को फांसी नहीं हो पाई। मुंबई के हमले के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये RSS ने कराया है। ये क्या बोल रहे हैं? ये किसको बचा रहे हैं?” अमित शाह ने आगे कहा, “और हिंदू आतंकवाद की बात कर रहे हैं? मैं आज दुनिया के सामने, देश की जनता के सामने गर्व से यह कहता हूं कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता। हम कभी आतंकवादी नहीं हो सकते।”

चिदंबरम पर बरसे
उन्होंने कहा कि चिदंबरम ने कांग्रेस की मानसिकता को पूरी दुनिया के सामने उजागर किया है। शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अपने वोट बैंक को बचाने के लिए पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा का बचाव करने से भी नहीं डरती है। उन्होंने पी चिदंबरम के बयान का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ने उनके इस्तीफे की मांग की थी और सवाल उठाए थे कि सरकार के पास क्या सबूत हैं कि पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले पाकिस्तानी आतंकवादी थे। गृह मंत्री ने कहा, “देखिए महादेव क्या करता है? जिस दिन यह प्रश्न पूछा, उसी दिन तीनों आतंकवादी ढेर हो गये।’’

जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से मुक्त होगा- शाह
गृह मंत्री ने चीन से संबंधित विदेश नीति को लेकर सवाल उठाने के लिए भी कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि विपक्षी दल का चीन प्रेम 1960 के दशक से चला आ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस की प्राथमिकता देश की सुरक्षा नहीं है। उसका मकसद केवल वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति है। आतंकवाद ने भारत में जड़ें जमाईं, फैला और बढ़ा, इसका एकमात्र कारण कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति और कमजोर नीतियां हैं।’’ शाह ने आगे कहा कि ऐसा पहली बार हुआ कि लोगों को धर्म के आधार पर मारा गया और यह उनके लिए बेहद दुखद है। गृह मंत्री ने कहा, ‘‘मैं इस सदन के माध्यम से आतंकवादियों से कहना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से मुक्त होगा। यह मोदी जी का संकल्प है।’’

Share:

  • अमेरिका ने पाकिस्तान से की तेल पर डील, ट्रंप बोले- क्या पता एक दिन PAK भारत को तेल बेच रहा हो

    Thu Jul 31 , 2025
    वॉशिंगटन. अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) के साथ एक व्यापार समझौता (trade agreement) कर लिया है. साथ ही कहा कि साउथ कोरिया से अमेरिका में आने वाले सामान पर 15% टैरिफ लगाया जाएगा, जबकि अमेरिकी उत्पादों पर कोई शुल्क नहीं लगेगा.उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved