img-fluid

‘देश के दुश्मनों के सुर में सुर मिलाती है कांग्रेस,’ बिहार में गरजे CM मोहन यादव

November 10, 2025

चंपारण: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के मद्देनजर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने 9 नवंबर को पूर्वी चंपारण जिले की ढाका-चिरैया-नरकटिया-मोतिहारी विधानसभाओं में जोरदार प्रचार किया. उन्होंने ढाका विधानसभा में रोड शो किया और जनता से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance-NDA) के पक्ष में मतदान (Voting) की अपील की. इसके अलावा, उन्होंने कई जनसभाएं भी कीं.

चुनाव प्रचार से पहले सीएम डॉ. यादव ने पुनौरा धाम, सीतामढ़ी पहुंचकर दर्शन किए. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने जनता से कहा कि कांग्रेस और उसके साथी देश के दुश्मनों के सुर में सुर मिलाते हैं. उन्होंने देश में अशांति फैलाई और हिंदु-मुस्लिम दंगे कराए. सीएम डॉ. यादव ने जनता से कहा कि एनडीए सरकार ही जनकल्याण की भावना रखती है और वही जनता के सपनों को साकार कर सकती है.


गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चिरैया विधानसभा में लालबाबू प्रसाद गुप्ता, ढाका विधानसभा में पवन जायसवाल, मोतिहारी विधानसभा में पवन कुमार और नरकटिया में विशाल साह के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील है. उन्होंने ढाका विधानसभा में कहा कि माताओं-बहनों की बड़ी संख्या और भाइयों का जोश आसमान फाड़कर आगे जा रहा है. आज दुनिया बदल रही है. भारत को कमजोर करने वाली सारी ताकतें एकजुट हो गई हैं. दुर्भाग्य से कहना पड़ेगा कि विपक्ष के कांग्रेस के लोग भी इन्हीं ताकतों के सुर में बोलते हैं. ये देखकर-सुनकर बड़ा खराब लगता है.

उन्होंने कहा कि बिहार वो बांका प्रदेश है, जिसकी संस्कृति सीता माता से संबंधित है. सीता मैया के माध्यम से भगवान राम का बिहार की धरती पर आना और बिहार के माध्यम से सीता मैया के भगवान राम के जीवन में प्रवेश करने से पुरुषार्थ का-पराक्रम का-राम राज्य का उदय हो जाता है.

Share:

  • इंदौर यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1500 मॉडिफाइड साइलेंसर और 60 हूटर किए गए नष्ट

    Mon Nov 10 , 2025
      इंदौर। इंदौर शहर (Indore City) में यातायात पुलिस (Traffic Police) लगातार मॉडिफाइड साइलेंसर (Modified Silencer)  हूटर और सायरन लगाने वाले वाहन चालकों (Vehicle Drivers) के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। शहर में बढ़ते शोर-शराबे और ट्रैफिक अनुशासन के उल्लंघन (Violation) को रोकने के लिए विभाग ने पिछले तीन से चार महीनों में व्यापक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved