img-fluid

कांग्रेस बिहार में BJP से टकराने को तैयार, हिंदुत्व की काट के लिए राहुल गांधी चल रहे ये दांव

April 03, 2025

नई दिल्ली: कांग्रेस आज के दौर में मंडल कमंडल की राजनीति की तर्ज पर बीजेपी से टकराने को तैयार है. अब कांग्रेस ने बिहार के नए जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी की है, जिसमें राहुल गांधी के नारा, जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी को कमोबेश लागू करने की कोशिश दिखाई पड़ती है. राहुल जातिगत जनगणना और आरक्षण की 50 फीसदी सीमा को तोड़ने का ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में कांग्रेस संगठन में इस दिशा में कदम उठाने के बाद, अब बिहार के जारी 40 जिलों के अध्यक्षों की लिस्ट में कौन किस जाति से हैं?

  • सवर्ण 14 (भूमिहार 6, ब्राह्मण 4, राजपूत 3, कायस्थ 1)
  • दलित 5 ( पासवान 3, रविदासी 2)
  • अल्पसंख्यक 7 (मुसलमान 6, सिख 1)
  • ओबीसी 10 ( यादव 5, कुर्मी 2, कुशवाहा 3)
  • अतिपिछड़ा3 (धानुक 1, नोनिया 1, कहार 1)
  • वैश्य 1

कुल मिलाकर राहुल लगातार हिंदुत्व की काट के लिए जाति की सियासत पर दांव लगाते दिख रहे हैं. दरअसल, राहुल गांधी जब बिहार के दौरे पर गए थे. तब उन्होंने अपने भाषण में साफ कर दिया था कि कांग्रेस अब बिहार में सवर्ण के साथ अतिपिछड़ों और दलितों को जगह देने जा रही है. मगर जो लिस्ट सामने आई है, उसमें सबसे ज्यादा सवर्णों को जगह दी गई है और सबसे कम दलितों को.कांग्रेस ने एक दलित चेहरा राजेश कुमार को बिहार कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है, लेकिन दलितों की दावेदारी में कटौती की गई है.

राहुल गांधी ने सभी जिला अध्यक्षों को खास निर्देश दिए हैं. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने अध्यक्षों से कहा है कि वो मतदाता सूची पर नजर रखें. वोटर लिस्ट में कोई बदलाव होने पर आपत्ति जताने की बात भी सामने आई है. उनसे ये भी कहा गया है कि वो नमो को जोड़ने या हटाने पर नजर रखें. राहुल का कहना है कि वोटर लिस्ट को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. जिला अध्यक्षों को मजबूत करने का मूल मंत्र दिया गया है. जिला अध्यक्षों की जिम्मेदारियां भी तय की गई हैं.

Share:

  • भाजपा आई, बिजली गई… दिल्ली में बिजली कटौती के मुद्दे पर AAP कर रही प्रोटेस्ट

    Thu Apr 3 , 2025
    नई दिल्ली: दिल्ली में विपक्ष में बैठी आम आदमी पार्टी लगातार रेखा सरकार को पॉवर कट को लेकर घेर रही है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता गुरुवार को दिल्ली में कश्मीरी गेट, आईटीओ, बुराड़ी विधानसभा, कालकाजी समेत कई हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के चलते आम आदमी पार्टी ने कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved