img-fluid

परीक्षाओं में धांधली पर मोदी सरकार पर बरसी कांग्रेस, पीड़ित छात्रों से मिल सकते हैं राहुल गांधी

June 20, 2024

नई दिल्ली। नीट परीक्षा में हुई धांधली के बीच अब हाल ही में हुई यूजीसी नेट की परीक्षा रद्द कर दी गई है। नेट की परीक्षा 18 जून को हुई थी। बताया जा रहा है कि यूजीसी को गृह मंत्रालय से पेपर आउट होने का इनपुट मिला है। लगातार परीक्षाओं में हो रही धांधली को लेकर अब कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध दिया। सबसे पुरानी पार्टी ने कहा कि हर साल वह ‘परीक्षा पे चर्चा’ नाम से एक भव्य तमाशा करते हैं। मगर, उनकी सरकार लीक और धोखाधड़ी के बिना कोई परीक्षा आयोजित नहीं कर सकती। विपक्षी दल ने प्रधानमंत्री से यह भी पूछा कि क्या वह लीक पे चर्चा करेंगे।

इस बीच, कुछ रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा नीट की परीक्षा देने वाले छात्रों से मुलाकात कर सकते हैं। बता दें, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार देर रात यूजीसी-नेट परीक्षा की अखंडता से समझौता होने की जानकारी मिलने के बाद यूजीसी-नेट को रद्द करने का आदेश दिया था।इसी को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक बड़ा पोस्ट किया। उन्होंने कहा, ‘नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री हर साल ‘परीक्षा पे चर्चा’ नाम से एक भव्य तमाशा करते हैं। मगर, उनकी सरकार लीक और धोखाधड़ी के बिना कोई परीक्षा आयोजित नहीं कर सकती।


उन्होंने आगे कहा कि नीट यूजी 2024 परीक्षा को लेकर बेहद गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। शिक्षा मंत्री को भी इन्हें स्वीकार करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ईमानदारी गंभीर संदेह के घेरे में है। अब परसों ही आयोजित हुई यूजीसी-नेट परीक्षा को कल रात रद्द कर दिया गया। दरअसल नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री की सरकार भारत की शिक्षा प्रणाली के लिए विनाशकारी रही है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि सीयूईटी ने बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं का पूरी तरह से मजाक बना दिया है। एनसीईआरटी, यूजीसी और सीबीएसई का प्रोफेशनलिज्म खत्म हुआ है। साथ ही 2020 की नई शिक्षा नीति, भारत की शिक्षा प्रणाली को भविष्य के लिए तैयार करने के बजाय, केवल नागपुर शिक्षा नीति 2020 के रूप में कार्य करती है। उन्होंने अंत में कहा कि यही ‘एंटायर पॉलीटिकल साइंस’ में एमए की विरासत है। क्या वह कभी ‘लीक पे चर्चा करेंगे?

Share:

  • मक्का में कोई हादसा नहीं हुआ फिर भी सऊदी में 90 भारतीयों समेत 900 हाजियों की मौत, क्या है वजह

    Thu Jun 20 , 2024
    रियाद: इस साल की हज यात्रा (Haj journey) पर सऊदी अरब (Saudi Arab) की भीषण गर्मी (Extreme heat) हाजियों के लिए बड़ी मुश्किल बनी है। गर्मी की वजह से हुई बीमारियों से अब तक 900 हाजियों की मौतें सऊदी अरब में हो चुकी हैं, इनमें भारत (India) के भी 90 लोग शामिल हैं। हज की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved