img-fluid

कांग्रेस नेता ने राहुल की तुलना राम से की, BJP ने बताया आस्था का अपमान

January 01, 2026

नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) कांग्रेस (Congress) के नेता नाना पटोले (Nana Patole) ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तुलना राम (Ram) से की. नाना पटोले ने राहुल गांधी के राम मंदिर (Ram Temple) न जाने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस भगवान राम का काम कर रही है. नाना पटोले ने कहा, “हमारे नेता राहुल गांधी भगवान श्री राम का काम कर रहे हैं. आप जानते हैं कि भगवान श्री राम ने दबे-कुचले, पीड़ित, वंचितों के लिए काम किया. हमारे नेता राहुल गांधी पूरे देश में यही काम कर रहे हैं; देश के लोगों को न्याय दिलाने की उनकी लड़ाई शुरू हो गई है.” उन्होंने कहा कि जब रामलला को बंद किया गया था, तो हमारे दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने गेट खोलने का आदेश दिया था. जब राहुल गांधी अयोध्या आएंगे, तो वे पूजा-अर्चना करेंगे.”


दूसरी ओर, बीजेपी प्रवक्ता सीआर केसवन ने गुरुवार को मनाना पटोले की उस टिप्पणी को हिंदू भावनाओं का “गंभीर अपमान” बताया. उन्होंने नाना पटोले का भगवान राम की तुलना राहुल गांधी से करना करोड़ों हिंदू भक्तों की आस्था और भावनाओं का माफ न करने लायक, गंभीर अपमान है. उन्होंने कहा कि नाना पटोले ने पहले भी हमारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दिव्य राम मंदिर जाने और हमारे देश की भलाई के लिए प्रार्थना करने के बाद अयोध्या राम मंदिर के शुद्धिकरण के लिए शर्मनाक तरीके से कहा था. नाना पटोले की शर्मनाक बातें और गलत सोच का कोई बचाव नहीं किया जा सकता और यह बहुत निंदनीय है. उन्होंने कहा कि क्या नाना पटोले राहुल गांधी से यह पूछने की हिम्मत करेंगे कि उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह, नाच गाना इवेंट का मजाक क्यों उड़ाया या राहुल गांधी अभी तक अयोध्या राम मंदिर क्यों नहीं गए?”

Share:

  • ताइवान के सीक्रेट डिफेंस प्लान पर चीन की नजर, ऐसे रच रहा साजिश

    Thu Jan 1 , 2026
    डेस्क: चीन (China), ताइवान (Taiwan) के सीक्रेट डिफेंस प्लान (Secret Defense Plan) पर नजर गड़ाए हुए है. इसी रणनीति के तहत बीजिंग (Bejing) न सिर्फ सैन्य दबाव बढ़ा रहा है, बल्कि अंदरूनी तौर पर जासूसी के जरिए ताइवान की सुरक्षा व्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश भी कर रहा है. बीते कई सालों में सामने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved