इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर (Indore) में युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष रमीज खान (Rameez Khan) के खिलाफ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ यह मामला धर्मांतरण को बढ़ावा देने वाला वाट्सऐप स्टेटस लगाने के आरोप में दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की शहर इकाई के अध्यक्ष सौगत मिश्रा से मिली शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें उन्होंने रमीज पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया था। आरोपों के अनुसार रमीज ने अपने वाट्सऐप स्टेटस के जरिए मुस्लिम धर्म का पालन करने वालों को साफ दिल का और अन्य धर्म वालों को काले दिल का बताया था।
मिश्रा ने अपनी शिकायत में कहा कि ‘खान ने अपने वाट्सऐप स्टेटस के जरिए ऐसी तस्वीर साझा की, जिसमें काले और सफेद रंग वाले दो अलग-अलग मानव हृदय दिखाए गए थे, जिनमें से सफेद वाले हृदय के नीचे अंग्रेजी में ‘कन्वर्ट्स टू इस्लाम’ (इस्लाम में धर्मांतरित) लिखा हुआ था। युवा कांग्रेस नेता ने अपने स्टेटस को ‘लाइफ विद अल्लाह’ शीर्षक के साथ लगाया था।’
शिकायतकर्ता के आरोप के अनुसार, ‘खान ने अपने आपत्तिजनक ‘वाट्सऐप स्टेटस’ के माध्यम से संदेश दिया कि यदि कोई गैर मुस्लिम व्यक्ति अपना धर्म बदल कर इस्लाम स्वीकार कर लेता है, तो उसका काला दिल अल्लाह के फजल (कृपा) से पाक-साफ हो जाएगा और अगर कोई गैर मुस्लिम व्यक्ति इस्लाम स्वीकार नहीं करता है, तो उसका दिल काला ही रहेगा।’
इस बारे में जानकारी देते हुए मंगलवार को पुलिस की अपराध निरोधक शाखा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि मिश्रा की शिकायत के आधार पर सोमवार रात खान के खिलाफ मध्य प्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि शिकायतकर्ता मिश्रा ने पुलिस को कुछ डिजिटल सबूत सौंपे हैं जिनके आधार पर मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved