
औरंगाबाद । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने दूसरे दिन अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ (His ‘Voter Rights Yatra’ on the second day) औरंगाबाद के देवकुंड स्थित भगवान भास्कर मंदिर में पूजा अर्चना कर शुरू की (Started by offering prayers at Lord Bhaskar Temple in Devkund Aurangabad) । कांग्रेस नेता सोमवार की सुबह महागठबंधन के अन्य नेताओं के साथ देवकुंड पहुंचे और भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की तथा देश में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।
बिहार कांग्रेस ने राहुल गांधी के पूजा अर्चना करने की तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “औरंगाबाद के देवकुंड में ऊर्जा एवं शक्ति के अनंत स्रोत भगवान भास्कर के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में जननायक नेता विपक्ष राहुल गांधी और इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने देवकुंड सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना कर, देश में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।”
राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव भी थे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कल शाम अपनी यात्रा के क्रम में बिहार के औरंगाबाद जिले पहुंचे थे। ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का उद्देश्य देश के नागरिकों को वोटिंग अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। यात्रा के दूसरे दिन वे गुरारू बागड़िहा मोड़ होते हुए गया पहुंचेंगे। वे आज गेवाल बिगहा के खलीस पार्क के पास सभा को संबोधित करेंगे और रसलपुर के बभंडी मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे। पहले दिन उनकी यात्रा 60 किलोमीटर चली थी।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा कल बिहार के सासाराम से शुरू हुई है। इस यात्रा में इंडिया ब्लॉक में शामिल घटक दलों के नेता भी शामिल हैं। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 17 अगस्त से बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की है। 16 दिन की यह यात्रा लगभग 20 जिलों से होकर गुजरेगी और 1,300 किमी का पूरा सफर होगा। 1 सितंबर को पटना में बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved