
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से धारा 370 (Section 370) हटाने की तारीफ की है। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ जकार्ता पहुंचे खुर्शीद ने कहा कि 370 हटने के बाद कश्मीर में समृद्धि आई है और लोकतांत्रिक प्रगति भी हुई है। इसे खत्म करने से यह धारणा भी खत्म हो गई की कश्मीर भारत के अन्य क्षेत्रों से अलग है।
ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष रखने और पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल सलमान खुर्शीद ने इंडोनेशिया में लोगों से बात करते हुए कहा, “आर्टिकल 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को दिए गए विशेष संवैधानिक दर्जे से क्षेत्र में अलगाव की भावना को बढ़ावा मिल रहा था, जो कि एक बड़ी समस्या थी। इसकी वजह से वहां ऐसी धारणा बन रही थी कि वह देश के बाकी हिस्सों से किसी तरह से अलग है। लेकिन आर्टिकल 370 को निरस्त कर दिया गया और बाद में इस समाप्त कर दिया गया।”
आज कश्मीर में लोकतांत्रिक सरकार:खुर्शीद
खुर्शीद ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने के बाद हुए लोकतांत्रिक लाभों पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि इसे हटाने के बाद जो चुनाव हुए उनमें मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में एक नव निर्वाचित सरकार का गठन हुआ। इससे कश्मीर की धरती पर विकास बढ़ा है। दुर्भाग्य से कुछ लोग हैं जो इसे उसी पुराने दौर में वापस ले जाना चाहते हैं और हम ऐसा नहीं होने देंगे।
पाकिस्तान को दिया संदेश: खुर्शीद
खुर्शीद ने कहा, “कोई भी देश अपने किसी हिस्से को नहीं छोड़ता… कोई भी परिवार अपने किसी हिस्से को अलग नहीं करता.. और हम यही संदेश लेकर आए हैं कि कश्मीर हमारा हिस्सा है और हम इसे अलग नहीं होने देंगे। हमने जो कुछ भी किया (ऑपरेशन सिंदूर) वह पाकिस्तान को एक सबक देने के लिए था कि आप ऐसा कुछ नहीं कर सकते.. न ही ऐसा करने की कोशिश करें.. आपके मंसूबे सफल नहीं होंगे.. और मुझे लगता है कि हम अपना यह संदेश पाकिस्तान तक पहुंचाने में सफल रहे हैं।”
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद जेडीयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में एक बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ गए हुए हैं। यह प्रतिनिधिमंडल इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान और सिंगापुर का दौरा कर रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved