img-fluid

चिदंबरम के ऑपरेशन ब्लू स्टार बयान पर कांग्रेस नेता भड़क गए, बोले- भाजपा की भाषा बोल रहे हैं

October 13, 2025

नई दिल्‍ली । पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) द्वारा ऑपरेशन ब्लू स्टार (Operation Blue Star) पर दिए गए बयान के बाद कांग्रेस (Congress) पार्टी भड़क गई है। मुख्य विपक्षी दल की तरफ से मोर्चा संभालते हुए वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा कि पूर्व गृहमंत्री द्वारा लगातार ऐसी बयानबाजी की जा रही है, जो उनके बारे में आशंका पैदा कर रही है। चिदंबरम पर चलते आपराधिक मामलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का आश्चर्य है कि क्या उनके ऊपर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। क्योंकि भाजपा कैसे 11 साल से देश को बर्बाद कर रही है, इसकी बजाय वह 50 साल पुरानी घटना की बात कर रहे हैं।

मीडिया से बात करते हुए अल्वी ने कहा, “ऑपरेशन ब्लू स्टार सही था या गलत था, यह अलग बात है। लेकिन पी चिदंबरण को 50 साल पुरानी घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी और इंदिरा गांधी पर हमला करने की क्या जरूरत है? आखिर इस तरीके का दावा करने की क्या जरूरत है कि उन्होंने उस वक्त जो कदम उठाया वह गलत था?”


वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने चिदंबरम पर भाजपा की भाषा बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह (चिदंबरम) वही कर रहे हैं, जो भाजपा और प्रधानमंत्री कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। चिदंबरम जिस तरीके से बार-बार कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं, वह कई आशंकाओं को जन्म देता है। उनके खिलाफ अभी भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। ऐसे में मुझे आश्चर्य है कि क्या उनके ऊपर कांग्रेस को निशाना बनाने को लेकर किसी तरह का दबाव बनाया जा रहा है? क्योंकि आखिर आज के समय में यह कहने की जरूरत क्या है कि इंदिरा गांधी ऑपरेशन ब्लू स्टार के लिए जिम्मेदार थीं और उन्हें इसके लिए अपनी जान देनी पड़ी? मुझे समझ नहीं आ रहा कि पिछले 11 सालों में भाजपा की कमियों को उजागर करने के बजाय चिदंबरम ऐसा क्यों कर रहे हैं? यह बताने के बजाय कि भाजपा पूरे देश को कैसे बर्बाद कर रही है, वह कांग्रेस पार्टी की कमियों की ओर इशारा कर रहे हैं। यह गलत है।”

Share:

  • यूपी : बागपत में 'I Love Mohammad' नहीं बोला तो हिंदू छात्र को पीटा! पुलिस ने दर्ज की FIR

    Mon Oct 13 , 2025
    बागपत. बागपत (Baghpat) जिले के थाना खेकड़ा क्षेत्र में एक कॉलेज (College) में मजहबी नारेबाजी (religious slogans) को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया. आरोप है कि कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र (student ) को उसके ही कॉलेज के एक छात्र और उसके साथियों ने बेरहमी से पीटा, क्योंकि उसने ‘I Love Mohammad’ बोलने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved