img-fluid

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने गुजराती नववर्ष पर दीं शुभकामनाएं

October 22, 2025


नई दिल्ली । कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी (Congress leaders Mallikarjun Khadge and Rahul Gandhi) ने गुजराती नववर्ष पर शुभकामनाएं दीं (Extended Greetings on Gujarati New Year) । गुजराती समुदाय ‘बेस्तु वर्ष’ (नूतन वर्ष) के रूप में नववर्ष मना रहा है। हिंदू कैलेंडर विक्रम संवत के कार्तिक मास के पहले दिन मनाए जाने वाले इस पर्व पर देश के प्रमुख नेताओं ने गुजराती समुदाय को शुभकामनाएं दीं ।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ‘नूतन वर्ष’ पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, “गुजरात के सभी भाइयों और बहनों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। नव वर्ष आपके और आपके परिवार के लिए सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए व हर क्षेत्र में प्रगति और सफलता लेकर आए।”

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “गुजरात के मेरे सभी भाई-बहनों को ‘नूतन वर्ष’ की हार्दिक शुभकामनाएं। यह नववर्ष आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां, समृद्धि और नया उत्साह लेकर आए।”

इससे पहले, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लिखा, “गुजराती नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। यह नूतन वर्ष सभी के जीवन में खुशियां, समृद्धि और संपन्नता लेकर आए। गुजरात प्रदेश निरंतर उन्नति के सोपान चढ़ता रहे, मेरी यह कामना है।”

Share:

  • ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा को मानद लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से सम्मानित किया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने

    Wed Oct 22 , 2025
    नई दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने (By Defense Minister Rajnath Singh) ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Olympic medalist Neeraj Chopda) को मानद लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से सम्मानित किया (Was Conferred the rank of Honorary Lieutenant Colonel) । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved