img-fluid

कीचड़ में रेंग-रेंगकर चलने लगे कांग्रेस नेता, मांगे मनवाने के लिए अपनाया अनोखा तरीका

July 22, 2025

पन्ना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना जिले (Panna District) की पवई विधानसभा (Pawai Assembly) क्षेत्र में कांग्रेस (Congress) नेता अनिल तिवारी (Anil Tiwari) ने क्षेत्र की बदहाल सड़कों और स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा व्यवस्था जैसे गंभीर मुद्दों को उठाने के लिए एक अनोखा और प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया. (21 जुलाई) को उन्होंने कीचड़ भरी सड़कों (Muddy Roads) पर दंडवत यात्रा (Dandavat Yatra) की, जिसमें वे कीचड़ में लेटते हुए आगे बढ़े और अपनी मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.


इस दौरान उनके समर्थक उनके जूते हाथ में लेकर उनका उत्साह बढ़ाते रहे और भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे. इस प्रदर्शन ने न सिर्फ स्थानीय लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. यात्रा के अंत में अनिल तिवारी ने प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं जैसे-सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा के समाधान की मांग की गई. ज्ञापन में लिखा था, “धन्यवाद साहब, आमजन अनेक प्रकार की गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं. आपके माध्यम से हम इन समस्याओं के निराकरण की अपेक्षा रखते हैं.

Share:

  • 'बुवाई के समय नहीं मिल रहा खाद, किसान परेशान', जीतू पटवारी ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

    Tue Jul 22 , 2025
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में खाद की समस्या बढ़ रही है और इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (State Congress Committee) के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने बीजेपी सरकार (BJP Goverment) पर गंभीर आरोप लगाए है और कहा है कि किसानों (Farmers) को बुवाई (Sowing) के समय खाद (Fertilizer) नहीं मिल रही है. कांग्रेस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved