img-fluid

सेबी अध्यक्ष माधबी पुरी बुच के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए कांग्रेस ने

September 02, 2024


नई दिल्ली । सेबी अध्यक्ष माधबी पुरी बुच के खिलाफ (Against SEBI Chairman Madhabi Puri Buch) कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए (Congress made serious Allegations) ।

कांग्रेस ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने सेबी की सदस्य रहते हुए भी आईसीआईसीआई बैंक से 16 करोड़ 80 लाख रुपये की तनख्वाह ली थी । यह आरोप कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लगाए गए हैं, जिन्होंने इस मामले की जांच की मांग की है।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “सेबी की भूमिका शेयर बाजार को विनियमित करना है, जहां हम सभी अपना पैसा लगाते हैं। इसकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। सेबी के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है ? यह कैबिनेट, प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की नियुक्ति समिति है। सेबी के अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए इस समिति में दो सदस्य हैं…जब वह (सेबी अध्यक्ष माधबी पुरी बुच) आईसीआईसीआई बैंक से 16 करोड़ 80 लाख रुपये की नियमित आय ले रही थीं। आप सेबी की पूर्णकालिक सदस्य भी हैं। आप आईसीआईसीआई से वेतन क्यों ले रही थीं ?

Share:

  • भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में

    Mon Sep 2 , 2024
    हैदराबाद । तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में (In Telangana and Andhra Pradesh) भारी बारिश और बाढ़ (Heavy Rains and Floods) से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया (Disrupt Life) । बारिश के कारण रेलवे और बस सेवाओं पर भी असर पड़ा है, जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एनडीआरएफ की 26 टीमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved