img-fluid

राहुल गांधी के ‘सिपाही’ भी करते है RRS के लिए काम! MP के ये कांग्रेस विधायक बोले- संघ से जुड़ा हूं….

June 16, 2025

नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress)और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(Rashtriya Swayamsevak Sangh) दोनों की विचारधारा एकदम(The ideology is absolutely) अलग है, लेकिन संघ का प्रभाव इतना व्यापक है कि कांग्रेसी(Congressman) भी इससे अछूते नहीं हैं। वैसे तो लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार आरएसएस को निशाने पर लेते रहते हैं, लेकिन अब उनके ही एक सिपाही का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में विधायक कह रहे हैं कि मैं कांग्रेस का विधायक हूं, लेकिन आरएसएस से भी जुड़ा हुआ हूं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

वायरल वीडियो में क्या है

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आगर-मालवा क्षेत्र का है। भैरो सिंह परिहार यहां की सुनसेर विधानसभा सीट से विधायक हैं। किसी संगठन के प्रोग्राम में शामिल होने के लिए भैरो सिंह पहुंचे थे। इस दौरान जब माइक उनके हाथ में आया तो वो आरएसएस के साथ अपनी नजदीकियां गिनवाने लगे। भैरो सिंह ने कहा कि वैसे तो वो कांग्रेस विधाय हैं, लेकिन आरएसएस से भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस के कई पदाधिकारी उनके करीबी हैं और उन्होंने भी संघ के लिए कई काम किए हैं। इस दौरान भैरो सिंह ने हाल ही में हुए एक समझौते की भी याद दिलाई।


मध्यप्रदेश के सुसनेर सीट से कांग्रेस के विधायक भैरो सिंह परिहार बोल रहे हैं कि,कांग्रेस का विधायक होते हुए भी मैं संघ से जुड़ा हुआ हूँ।इधर राहुल गांधी अपनी पार्टी में स्लीपर सेल, बारात, रेस और लँगड़े घोड़ों की तलाश कर रहे हैं। pic.twitter.com/LUUILxrWpL

2 साल पहले भी करवाया था समझौता

सुनसेर विधानसभा सीट से कांग्रेसी विधायक भैरों सिंह ने कहा कि उन्होंने आरएसएस के लिए काम किया है। इस दौरान परिहार ने एक वाक्या याद दिलाया जब गरोठ सीट से विधायक को पुलिस उठा ले गई थी। उन्होंने कहा कि उस समय जब मुख्यमंत्री आए थे तो उन्होंने मिलकर एक समझौता करवाया था।

संघ पदाधिकारियों से शिकायत भी

कांग्रेस विधायक भैरो सिंह वायरल वीडियो में संघ पदाधिकारियों से शिकायत करते भी सुनाई दे रहे हैं। भैरों सिंह का कहना है कि अगर वो अभी संघ कार्यालय चले जाएं तो मंडल अध्यक्ष कहेगा कि ना जाने ये कौन आ गया है। शिकायत करते हुए भैरों ने संघ के साथ अपनी नजदीकी और संगठन के लिए काम करने के इतिहास को सबके सामने खुलकर रखा। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग इस विषय में चर्चा कर रहे हैं।

Share:

  • भारत में 18 जून को लॉन्च होगा iQOO Z10 Lite, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

    Mon Jun 16 , 2025
    नई दिल्‍ली । iQOO ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह Next-Gen Smartphone लेकर आ रहा है. इस हैंडसेट (Handset) का नाम iQOO Z10 Lite होगा. यह भारत (India) में 18 जून को लॉन्च होगा, जिसकी जानकारी खुद कंपनी की तरफ से शेयर की गई है. इस हैंडसेट में 6000mAh की बैटरी समेत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved