img-fluid

MP : कांग्रेस विधायक डागा के घर से Income Tax Department को छापेमारी में 8 करोड़ कैश मिले

February 22, 2021

भोपाल । आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम उस वक्त चौंक गई जब उसने कांग्रेस विधायक निलय डागा के महाराष्ट्र (Maharashtra) के सोलापुर (Solapur) स्थित ठिकाने पर छापा मारा (Raid) और उसे 7.50 करोड़ रुपए कैश मिल गए.


बता दें, डागा और उनके भाइयों के यहां 3 दिन से इनकम टैक्स (Income Tax) का छापा जारी है. शनिवार रात करीब एक बजे भी टीम सोलापुर थी. इस दौरान उन्हें डागा का एक कर्मचारी बैग लेकर भागता नजर आया. यह बैग नोटों से भरा था. इसके बाद इसी ठिकाने से इसी तरह के दूसरे भी बैग मिले. नोटों की भारी संख्या देखते हुए कई नोट काउंटिंग मशीन लगानी पड़ीं. लंबी गणना के बाद यह राशि करीब 7.50 करोड़ रुपए निकली.

डागा बंधु इस धन का कोई स्रोत (Source of Income) ही नहीं बता सके. इसलिए विभाग ने इसे जब्त कर लिया. पहले दो दिन में भी बैतूल समेत दूसरे ठिकानों से 60 लाख रुपए की राशि मिल चुकी थी. दोनों को मिलाकर इस सर्च से जब्त राशि 8.10 करोड़ रुपए हो गई. राशि ज्यादा होने के कारण सोलापुर में दो बैंकों की शाखाएं केवल पैसा जमा कराने के लिए रविवार होने के बाद भी खुलवाई गईं.

Share:

  • अब Social Media पर लगने जा रही 'लगाम', BJP नेता राम माधव कहा- बनने जा रहा कानून

    Mon Feb 22 , 2021
    कोलकाता । सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ भी लिखने और बोलने से पहले कई बार सोचना होगा। बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम माधव (Ram Madhav) की मानें तो आने वाले समय में जल्द ही सोशल मीडिया को रेगुलेट करने के लिए कानून लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया इतना ताकतवर हो गया है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved