
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के दूसरे दिन मंगलवार (17 दिसंबर) को कांग्रेस (Congress) का एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. कांग्रेस विधायकों (MLA) ने विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास हाथों में कटोरा (Bowl) लेकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायकों का आरोप है कि सरकार लगातार कर्ज (Loan) ले रही है. पूरा प्रदेश कर्ज में डूबा हुआ है.
कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री सचिन यादव ने राज्य की मोहन यादव सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, ”सरकार लगभग हर रोज कर्ज ले रही है, प्रदेश के हर व्यक्ति पर लगभग 55 हजार रुपए का कर्ज हो चुका है.”
कांग्रेस MLA सचिन यादव ने आगे कहा, ”अगर इस कर्ज से विकास कार्य हो रहे हैं तो हमें आपत्ति नहीं है लेकिन भ्रष्टाचार, बेरोजगारी बढ़ रही है. हम चाहते हैं कि सरकार लिए गए कर्ज पर श्वेत पत्र लाकर जानकारी दे. कर्ज का पैसा कहां खर्च हो रहा है, इसका पूरा ब्यौरा पेश करे.”
बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है. बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने कहा, ”कांग्रेस अपनी मानसिकता के मुताबिक विरोध कर रही है, उन्होंने कटोरा लेकर के ही कर्ज लिया है और कर्ज लेकर घी पिया है. हम मानते हैं कि हमारी सरकार ने कर्ज लिया है लेकिन जनता के लिए काम भी हुआ है और हो रहा है. आज जिस तरह से GST का कलेक्शन बढ़ा है, उससे सरकार की आमद बढ़ी है और हमारे कर्ज चुकाने की क्षमता भी बढ़ी है.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved