img-fluid

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात कर स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा की कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने

August 21, 2025


नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress MP Priyanka Gandhi Vadra) ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात कर (Met Union Minister JP Nadda) स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा की (Discussed Health Services) ।


कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की और उनसे वायनाड में कुछ स्वास्थ्य परियोजनाओं में तेजी लाने का अनुरोध किया और उन्हें मनंतवडी में मेडिकल कॉलेज के अभाव में स्थानीय लोगों को हो रही गंभीर कठिनाइयों से अवगत कराया, जो अभी तक चालू नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि हमने वायनाड की आदिवासी आबादी के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा की आवश्यकता, उनकी विशिष्ट स्वास्थ्य समस्याओं, लंबित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) निधियों और क्षेत्र में जानवरों के हमलों के मामलों में एक विशेष ट्रॉमा सेंटर की आवश्यकता पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही, हम सभी ने केरल के लिए एक एम्स की लंबे समय से चली आ रही मांग को भी दोहराया। उन्होंने हमारी सभी मांगों को सुना और हमारे साथ खुलकर चर्चा की। मुझे पूरी उम्मीद है कि इन ज्वलंत मुद्दों पर उचित ध्यान दिया जाएगा।

इससे पहले कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा था कि राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ पर बड़ा खुलासा किया है। ‘वोट चोरी’ की जांच होनी चाहिए। चुनाव आयोग वोटर लिस्ट नहीं दे रहा है। इस मामले में जांच करने के बजाए, वह हलफनामा मांग रहा है। हम लगातार डेटा दिखा रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग मानने को तैयार ही नहीं है।
उन्होंने आगे कहा था कि इंडिया गठबंधन के नेता आपस में चर्चा करेंगे और आगे का रास्ता तय करेंगे, लेकिन यह स्पष्ट है कि इस पूरे मामले में अनियमितताएं हैं, जिसे सभी ने देखा होगा। जिस तरह से भाजपा और अन्य नेता प्रतिक्रिया दे रहे हैं, उससे भी एक बात साफ है कि गड़बड़ी हुई है।

Share:

  • एशिया कप में होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला...सरकार ने उठाया बड़ा कदम

    Thu Aug 21 , 2025
    नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेलने को लेकर सरकार (Government) ने अपना स्टैंड साफ कर दिया है। सरकार ने एक बयान जारी करते हुए यह साफ कर दिया है कि भारतीय टीम किसी भी खेल में हिस्सा लेने के लिए अब से पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसके साथ ही भारत-पाकिस्तान के बीच कोई बाइलेटरल सीरीज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved