img-fluid

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की हो गई सगाई

December 30, 2025


नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे (Congress MP Priyanka Gandhi Vadra’s Son) रेहान वाड्रा की सगाई हो गई (Rehan Vadra got Engaged) । 25 वर्षीय रेहान ने अवीवा बेग को अंगूठी पहनाते हुए शादी के लिए प्रपोज किया और अवीवा ने भी रेहान का प्रपोजल स्वीकार करते हुए शादी के लिए हामी भर दी ।

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान पिछले 7 साल से अवीवा को डेट कर रहे थे। वाड्रा परिवार ने भी इस रिश्ते को मंजूरी दे दी थी। वहीं, अब दोनों की सगाई हो चुकी है। अवीवा बेग दिल्ली की रहने वाली हैं। उनका परिवार वाड्रा परिवार का करीबी माना जाता है। दोनों परिवारों ने रेहान और अवीवा के रिश्ते को स्वीकार कर लिया है।

रेहान वाड्रा पेशे से वर्चुअल आर्टिस्ट हैं, जो 10 साल की उम्र से दुनिया के अलग-अलग कोनों की खूबसूरत तस्वीरें खींचते रहे हैं। रेहान कमर्शियल फोटोग्राफी के साथ-साथ वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी भी करते हैं। 2017 में स्कूल क्रिकेट मैच के दौरान रेहान की आंख में चोट लग गई थी, मगर इसके बाद भी उन्होंने अपना पैशन नहीं छोड़ा। वो कई प्रदर्शनियों में हिस्सा ले चुके हैं। 2021 में उन्होंने नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में आयोजित ‘डार्क परसेप्शन’ से सोलो प्रदर्शनी में डेब्यू किया था।

Share:

  • भांडुप बस हादसे में मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने

    Tue Dec 30 , 2025
    मुंबई । मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis) ने भांडुप बस हादसे में मृतकों के परिजनों को (To the Families of those killed in the Bhandup Bus Accident) पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की (Announced financial assistance of Rs. 5 Lakh each) । सोमवार रात उत्तर-पूर्वी मुंबई के भांडुप वेस्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved