img-fluid

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार दलितों के अधिकार की बात करने आए हैं – सांसद पप्‍पू यादव

May 15, 2025


पटना । सांसद पप्‍पू यादव (MP Pappu Yadav) ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) दलितों के अधिकार की बात करने (To talk about the rights of Dalits) बिहार आए हैं (Has come to Bihar) । उनके बिहार दौरे को पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने राजनीतिक नहीं माना ।


सांसद के मुताबिक, ‘ राहुल से भाजपा को खौफ और डर है’, इसलिए उनके कदमों को रोकना चाहती है। पप्पू यादव ने राहुल के दौरे को दबे कुचले लोगों की हिस्सेदारी से जोड़ा। उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी उस वर्ग और समाज के लिए बिहार आए जिनको आजादी के बाद से आज तक जो हिस्‍सेदारी आर्थिक रूप से मिलनी चाहिए थी वो नहीं मिली। इस वर्ग को मंडल कमीशन के बाद भी न्‍याय नहीं मिला है।

पूर्णिया सांसद ने कहा, “यह सच्‍चाई है कि राहुल गांधी देश की उम्‍मीद हैं । 11 साल से जिसकी सामाजिक, राजनैतिक,आर्थिक आजादी छीन ली गई है, उसके हक के लिए लड़ रहे हैं। वह पीड़ित, किसान, युवा और गरीब की आवाज हैं। राहुल गांधी सिस्‍टम के खिलाफ विद्रोही हैं । बिहार में आम आदमी की हिस्‍सेदारी, भागीदारी और जिम्‍मेदारी को तय करने के लिए यह कार्यक्रम तय किया गया।” उन्‍होंने सवाल किया कि भाजपा को इससे इतनी नफरत क्‍यों है? क्‍या राहुल गांधी आतंकवाद गतिविध‍ि या देश विरोधी गतिविधि में हैं। राहुल को सत्‍ता का खेल नहीं खेलना है। उनको पूरी दुनिया देख रही हैं,भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा । पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि ‘शिक्षा न्याय संवाद’ में भाग लेने जा रहे छात्रों को भी दरभंगा में प्रवेश नहीं करने दिया गया। उन पर एसडीओ और डीएसपी ने आतंकी कार्रवाई की है। इसलिए इनको सस्‍पेंड किया जाना चाहिए।

कांग्रेस के अनुसार, शिक्षा न्याय संवाद’ पार्टी का नया जनसंपर्क अभियान है। इसका उद्देश्य बिहार में शिक्षा व्यवस्था की खराब स्थिति को उजागर करना है। दावा किया जा रहा है कि शिक्षा संवाद में मिले फीडबैक के आधार पर कांग्रेस न्याय पत्र तैयार करेगी और इसे बिहार चुनाव के घोषणापत्र में शामिल करेगी। कांग्रेस ने पहली बार ‘शिक्षा न्याय संवाद’ का आयोजन किया है। संवाद कार्यक्रम बिहार में डेढ़ महीने चलेगा।

Share:

  • भाजपा मंत्री विजय शाह को बचाने में लगी हुई है - वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह

    Thu May 15 , 2025
    इंदौर/भोपाल । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह (Senior Congress leader Digvijay Singh) ने कहा कि भाजपा (BJP) मंत्री विजय शाह (Minister Vijay Shah) को बचाने में लगी हुई है (Is busy in Saving) । दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि मोहन यादव सरकार के मंत्री विजय शाह के खिलाफ भाजपा ने अब तक कोई कार्रवाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved