img-fluid

वोट, संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार में निकाल रहे हैं ‘वोट अधिकार यात्रा’ – कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल

August 14, 2025


नई दिल्ली । कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल (Congress leader KC Venugopal) ने बताया कि वोट, संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए (To save Votes, Constitution and Democracy) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ निकाल रहे हैं (Is taking out ‘Vote Adhikar Yatra’ in Bihar) । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ बिहार में 17 अगस्त को सासाराम में शुरू होकर 30 अगस्त को आरा में समाप्त होगी ।


केसी वेणुगोपाल ने इस यात्रा के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए जानकारी दी । कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “वोट, संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य नेता पूरे बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ पर निकलेंगे। जिन लोगों ने हमारे वोट चुराने और हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को नष्ट करने की साजिश रची है, उन्हें जनता सजा देगी।”

उन्होंने यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम में एक विशाल रैली के साथ शुरू होगी, जो गया, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा और पश्चिमी चंपारण होते हुए 30 अगस्त को आरा में समाप्त होगी। इसके बाद, 1 सितंबर को पटना में एक ‘मेगा वोटर अधिकार रैली’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बिहार की जनता ‘वोट चोरों’ को स्पष्ट संदेश देगी। कांग्रेस नेता ने कहा, “हम हमेशा यह सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष करेंगे कि सत्ता आम लोगों के पास रहे और विभाजनकारी ताकतों, मित्रों और शक्तिशाली लोगों के लिए काम करने वालों द्वारा छीनी न जाए।”

इससे पहले, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ‘वोट अधिकार यात्रा’ को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया था। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “17 अगस्त से ‘वोट अधिकार यात्रा’ के साथ हम बिहार की धरती से वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई छेड़ रहे हैं।” उन्होंने लिखा, “यह सिर्फ एक चुनावी मुद्दा नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र, संविधान और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के सिद्धांत की रक्षा का निर्णायक संग्राम है।”

Share:

  • विपक्ष की तरफ से 'वोट चोरी' जैसे शब्दों के इस्तेमाल पर कड़ी आपत्ति जताई चुनाव आयोग ने

    Thu Aug 14 , 2025
    नई दिल्ली । चुनाव आयोग (Election Commission) ने विपक्ष की तरफ से ‘वोट चोरी’ जैसे शब्दों के इस्तेमाल पर (To the use of words like ‘Vote Theft’ by the Opposition) कड़ी आपत्ति जताई (Strongly Objected) । विपक्षी दल, खासकर कांग्रेस पिछले दो हफ्तों से ‘वोट चोरी’ नाम से कैंपेन चला रहे हैं। हालांकि, सूत्रों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved