
चुराचांदपुर । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने मणिपुर के चुराचांदपुर में राहत शिविर में (In the relief camp in Churachandpur Manipur) लोगों से मुलाकात की (Met People) । राहुल ने चुराचांदपुर के मंडप, तुइबोंग में लोगों की समस्याओं को भी सुना । आज शाम मणिपुर के राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।
इससे पहले राहुल गांधी ने फुलेरताल में एक राहत शिविर का दौरा किया जहां असम में बाढ़ से प्रभावित लोग रह रहे हैं। असम में करीब 23 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। पिछले साल मई में जातीय हिंसा भड़कने के बाद पूर्वोत्तर राज्य का यह उनका तीसरा दौरा होगा और बतौर विपक्ष का नेता पहला होगा। बता दें कि जिरीबाम में 6 जून को 59 साल के एक किसान सोइबाम सरतकुमार सिंह की हत्या के बाद फिर से हिंसा भड़क उठी है।
राहुल गांधी ने अपनी न्याय यात्रा की शुरुआत मणिपुर से ही 14 जनवरी को की थी। राहुल गांधी मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर रहे हैं। इससे पहले, उन्होंने इस मुद्दे को संसद में भी उठाया था। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने मणिपुर की दो लोकसभा सीटों पर जीत का पताका फहराया है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार लगातार मणिपुर की अनदेखी कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved