
रायबरेली । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) 17 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली (His parliamentary constituency Raebareli on July 17) का दौरा करेंगे (Will Visit) । इस दौरान वे पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे।
रायबरेली से 2024 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यह उनका अपने निर्वाचन क्षेत्र का पांचवां दौरा होगा। रायबरेली में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने राहुल गांधी के दौरे का पूरा शेड्यूल बताया। पंकज तिवारी ने कहा, “17 जुलाई को राहुल गांधी का अपने संसदीय क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे का कार्यक्रम तय है। वह तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।”
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी के मुताबिक, 17 जुलाई को राहुल गांधी बूथ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। ऊंचाहार विधानसभा के अंतर्गत बाबूगंज में यह कार्यक्रम होगा। उसके बाद रायबरेली शहर में प्रजापति समाज के साथ संवाद होगा। बाद में वो सताव ब्लॉक इलाके में बूथ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे, जहां उनका एक दिवसीय दौरा समाप्त होगा।
यह दौरा राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसके माध्यम से राहुल गांधी पंचायत चुनाव से पहले पार्टी की चुनावी रणनीति को मजबूती देंगे। राहुल गांधी इस दौरे में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और उन्हें जमीनी स्तर पर चुनावी रणनीतियों के बारे में मार्गदर्शन देंगे। पार्टी का उद्देश्य पंचायत चुनाव के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव की भी मजबूत नींव रखना है। हालांकि, कांग्रेस जिलाध्यक्ष का कहना है, “राहुल गांधी चुनाव की वजह से नहीं आ रहे हैं। रायबरेली राहुल गांधी और पूरे गांधी परिवार का घर है। वो अक्सर यहां आते रहते हैं।”
पंकज तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है और सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इससे पहले राहुल गांधी 29 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर गए थे। उन्होंने रायबरेली में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। करीब ढाई महीने बाद वह फिर रायबरेली पहुंच रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved