img-fluid

अमेरिकी बयानबाजी पर बोले शशि थरूर, ‘अड़ियल होना ही बेहतर है, भारत नहीं टेकेगा घुटने’

August 15, 2025

नई दिल्‍ली । कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने अमेरिका (America) को एक बार फिर अपने चिर परिचित अंदाज में जवाब दिया है। अमेरिका द्वारा भारत (India) पर मोटा टैरिफ (Tariff) लगाने के बाद हाल ही में अमेरिकी वित्त मंत्री ने भारत के लिए ‘अड़ियल’ शब्द का प्रयोग किया था। अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा था कि भारत अमेरिका के साथ चल रही ट्रेड डील में ढीला रवैया अपना रहा है। इस पर जवाब देते हुए शशि थरूर ने कहा कि जब आपके खिलाफ अन्याय हो रहा हो, तब अड़ियल रहना ही बेहतर होता है।

शशि थरूर ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में स्कॉट बेसेंट के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैंने सुना है कि कुछ लोग भारत पर ‘अड़ियल’ होने का आरोप लगा रहे हैं। मैं कहता हूं, अड़ियल होना, अन्याय के सामने मौन रहने और समर्पण कर देने से कहीं बेहतर है।” इससे पहले ट्रंप के भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद भी थरूर भड़क उठे थे। शशि थरूर ने अमेरिका पर दोहरे मापदंड का आरोप लगाते हुए कहा था ट्रंप रूस से तेल खरीदने के लिए भारत को सजा दे रहे हैं जबकि अमेरिका खुद रूस से कई उत्पाद आयात करता है।


गौरतलब है कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर वार्ता जारी है। हालांकि बीते दिनों ट्रंप ने भारत पर पहले 25 फीसदी टैरिफ और इसके बाद अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद यह चर्चा बेहद नाजुक दौर से गुजर रही है। इस तरह की बयानबाजी का असर बातचीत की मेज पर भी दिख सकता है।

इधर अमेरिका अब भारत से आयातित उत्पादों पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगाने जा रहा है, जिसमें से 25 फीसदी टैरिफ की शुरुआत 7 अगस्त हो गई है। वहीं शेष 25 फीसदी टैरिफ 27 अगस्त से लागू की जाएगी। इस बीच ट्रंप ने गुरुवार को कहा है कि अगर शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला तो वे भारत और अधिक टैक्स लगाएंगे।

Share:

  • वैज्ञानिकों की महासुनामी की चेतावनी, हजार फीट की ऊंचाई तक उठ सकती हैं लहरें

    Fri Aug 15 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिका में वैज्ञानिकों (Scientists in USA) ने एक महा-सुनामी की चेतावनी (Mega tsunami warning) जारी की है, जिसमें हजार फीट की ऊंचाई तक लहरें उठ सकती हैं। यह सुनामी अमेरिकी प्रशांत तट के कुछ हिस्सों पर असर डाल सकती हैं। उत्तरी कैलिफोर्निया से वैंकूवर द्वीप तक 600 मील तक फॉल्ट लाइन फैली हुई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved