
संभल । कांग्रेस सांसद राहुल और प्रियंका गांधी (Congress MPs Rahul and Priyanka Gandhi) ने संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को (To the Families of those killed in Sambhal Violence) हरसंभव मदद का आश्वासन दिया (Assured all possible Help) ।
उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा में मारे गए बिलाल, रूमान, अयान और कैफ के परिजनों ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी से दिल्ली में बुधवार को मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद मृतकों के परिजनों ने दावा किया कि उन्हें कोई सहायता राशि नहीं दी गई है। परिजनों के मुताबिक दोनों सांसदों से मुलाकात अच्छी रही।
अदनान ने बताया, ” कल (11 दिसंबर) हम दिल्ली गए थे। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मुलाकात की। दोनों बड़े नेताओं के साथ मुलाकात कर अच्छा लगा। उन्होंने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। हालांकि, वर्तमान में किसी भी तरह की आर्थिक सहायता नहीं की है। आश्वासन मिला है कि वह आगे करेंगे। समाजवादी पार्टी की ओर से कोई कॉल नहीं आई है और न उनकी ओर से कोई प्रतिनिधिमंडल मिलने आया है।”
उजैर ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात हुई है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि वह हमारी मदद करेंगे। परिवार का ध्यान रखने के लिए कहा है। मैं अभी अपनी पढ़ाई पूरी कर रहा हूं, वहीं मोहम्मद तहसीन ने कहा, “मेरे भाई बीमार थे और इलाज के लिए दिल्ली गए थे। लोगों ने कहा राहुल गांधी से मिल लो आर्थिक मदद मिलेगी। लेकिन कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है। उनकी तरफ से सिर्फ आश्वासन मिला। उनसे मिलकर अच्छा लगा और उन्होंने कहा, अब कोई तुम्हें परेशान नहीं करेगा। अगर कुछ हो तो मुझे बता देना।”
बता दें कि 10 दिसंबर को राहुल गांधी ने दिल्ली में संभल हिंसा में मारे गए 4 लोगों – बिलाल, रूमान, अयान, और कैफ के परिजनों से मुलाकात की। इन परिवारों को कांग्रेस नेता रिजवान कुरैशी, सचिन चौधरी, और प्रदीप नरवाल लेकर पहुंचे थे। 24 नवंबर को संभल हिंसा में बिलाल, रूमान, अयान, और कैफ की मौत हुई थी। हाल ही में राहुल गांधी संभल जाकर मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करना चाहते थे, लेकिन गाजीपुर बॉर्डर पर उन्हें रोक दिया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved