
इंदौर। कांग्रेस (Congress) के प्रत्याशी अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam) कलेक्टर कार्यालय (Collector Office) पहुंचकर अपना नामांकन (nomination) दाखिल किया हरसिद्धि चौराहे पर सभा लेने के बाद वह अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और मुहूर्त पर नामांकन दाखिल किया।
बम ने नामांकन जमा करने के बाद कहा कि चुनोती तो है मुश्किल भी है यह चुनाव लेकिन नामुमकिन नही है, लेकिन हम लड़ेंगे। इंदौर हमेशा से नए लोगों को मौका देता है। इसबार हमे मौका देगा। महिलाओं के उत्थान के साथ शहर विकास के काम करना है। यह दौर युवाओं का है, शिक्षा के लिए काम करने का है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved