
नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress ) रविवार को रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में रैली आयोजित करके ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर अपना अभियान तेज करेगी तथा सरकार और निर्वाचन आयोग को चुनाव में कथित तौर पर धांधली करने के लिए ‘मिलीभगत’ को लेकर कठघरे में खड़ा करने की कोशिश करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सभा को संबोधित करने की संभावना है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और सचिन पायलट समेत शीर्ष नेता रैली में भाग लेंगे।
क्या सोनिया गांधी भी होंगी शामिल?
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के भी रैली में मौजूद रहने की संभावना है। वरिष्ठ नेता पार्टी मुख्यालय इंदिरा भवन में इकट्ठा होंगे और फिर बस से रामलीला मैदान के लिए रवाना होंगे। कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि पार्टी ने ‘वोट चोरी’ के खिलाफ लगभग 55 लाख हस्ताक्षर एकत्र किए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘राहुल जी ने सबूतों के साथ दिखाया कि वोट चोरी कैसे हो रही है… उन्होंने गृह मंत्री को प्रेसवार्ता में उनसे बहस करने की चुनौती दी। लेकिन गृह मंत्री ने इसका भी जवाब नहीं दिया।’’
‘वोट चोरी के मुद्दे पर चर्चा कर रही जनता’
वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को उजागर करने के लिए 14 दिसंबर को ‘विशाल रैली’ कर रही है। वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘लोग इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं और हमने इसे गति देने का फैसला किया है। इस रैली के बाद, हमने राष्ट्रपति से मुलाकात का अनुरोध भी किया है, ताकि उन्हें 5.5 करोड़ हस्ताक्षरों वाला यह ज्ञापन सौंपा जा सके।’’ यह रैली लोकसभा में चुनाव सुधारों पर हुई तीखी बहस के कुछ दिनों बाद हो रही है। लोकसभा में सरकार और विपक्ष के बीच मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और अन्य कथित चुनावी अनियमितताओं को लेकर तीखी बहस हुई।
जम्मू से हजार कांग्रेसी रैली में हो रहे शामिल
इस रैली में कांग्रेस के 1,027 नेताओं और कार्यकर्ताओं का एक दल शनिवार को जम्मू से रवाना हुआ। कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (JKPCC) के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने नरवाल बाईपास पर पार्टी कार्यकर्ताओं को ले जा रहे वाहनों के काफिले को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved