
गांधीनगर । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बहुत आसानी से (Congress Party very easily) गुजरात के लोगों को (To the People of Gujarat) ‘नया विजन’ दे सकती है (Can give ‘New Vision’ ) ।
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “मैं गुजरात के युवाओं, किसानों, छोटे व्यापारियों और अपनी बहनों के लिए आया हूं। मैंने खुद से पूछा कि मेरी और कांग्रेस पार्टी की क्या जिम्मेदारी है? तकरीबन पिछले 30 सालों से हम यहां सरकार में नहीं हैं… जब तक हम अपनी जिम्मेदारी को पूरा नहीं करेंगे, तब तक गुजरात की जनता हमें चुनाव में विजयी नहीं बनाएगी… जिस दिन हमने अपनी जिम्मेदारी पूरी कर दी, उसी दिन गुजरात के सभी लोग कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दे देंगे।” राहुल ने कहा गुजरात में विपक्ष के पास 40% वोट है।आप कहीं भी प्रदेश में दो लोगों को खड़ा कर देंगे तो उसमें एक भाजपा और दूसरा कांग्रेस का निकलेगा।अगर गुजरात में हमारा 5% वोट और बढ़ जाए तो कांग्रेस की सरकार आ जाएगी । तेलंगाना में हमने 22% वोट बढ़ाया है, यहां तो सिर्फ 5% की जरूरत है।
जब कांग्रेस पार्टी को अंग्रेजों का सामना करना पड़ रहा था। तब हम देश में हर जगह नेतृत्व ढूंढ रहे थे।कांग्रेस पार्टी हिंदुस्तान की जनता का प्रतिनिधित्व कर रही थी, लेकिन हमें नेतृत्व गुजरात से मिला, जिनका नाम महात्मा गांधी था।महात्मा गांधी जी के नेतृत्व ने हमें सोचने, लड़ने और जीने का तरीका दिया। गांधी जी के बिना कांग्रेस पार्टी देश को आजादी न दिलवा पाती। गांधी जी के साथ गुजरात ने हमें सरदार पटेल जी भी दिए। यानी हिंदुस्तान को गुजरात ने रास्ता दिखाया। कांग्रेस पार्टी में हमारे सबसे बड़े नेताओं में से 2 नेता गुजरात के थे।आज एक बार फिर से गुजरात रास्ता देखना चाह रहा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा गुजरात की ‘बैकबोन’ छोटे व्यापारी, स्माल-मीडियम साइज़ बिजनेस और एंटरप्रेन्योर्स हैं, लेकिन अब वह खत्म हो गए हैं।आज डायमंड इंडस्ट्री, टेक्सटाइल इंडस्ट्री, सिरेमिक इंडस्ट्री से जुड़े लोग और प्रदेश के किसान कह रहे हैं कि हमें ‘नया विजन’ चाहिए, क्योंकि पिछले 25 साल से जो विजन चल रहा है, वह फेल हो गया है। कांग्रेस पार्टी बहुत आसानी से लोगों को ‘नया विजन’ दे सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved