img-fluid

अहमदाबाद अधिवेशन से पहले DCC को संगठन का केंद्रबिंदु बनाने की तैयारी में कांग्रेस, जिला अध्यक्षों की बुलाई बैठक

March 19, 2025

नई दिल्‍ली । कांग्रेस (Congress) ने अपनी जिला कमेटियों (DCC) को ‘संगठन का केंद्र बिंदु’ बनाने की दिशा में तेजी से कदम उठाते हुए अगले दो सप्ताह में तीन दिन जिला अध्यक्षों की बैठकें बुलाई हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को पार्टी महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों के साथ बैठक की जिसमें डीसीसी को सशक्त बनाने और अगले महीने अहमदाबाद में होने वाले अधिवेशन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के बाद पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि इस बैठक में करीब तीन घंटे तक इन दो विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। पार्टी का अधिवेशन आगामी 9 अप्रैल को अहमदाबाद में होगा और इससे एक दिन पहले 8 अप्रैल को वहीं पर कांग्रेस की विस्तारित कार्य समिति की बैठक होगी।

तीन दिन होगी DCC की बैठक
रमेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘27 और 28 मार्च तथा तीन अप्रैल को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठकें बुलाई गयी है। करीब 16 साल बाद यह बैठक हो रही है। तीनों दिन करीब 250 डीसीसी अध्यक्ष बैठक में शामिल होंगे।’’ उन्होंने कहा कि बैठकों में इस बात पर जोर दिया जाएगा कि डीसीसी को कैसे संगठन के केंद्रबिंदु में लाया जाए।


रमेश ने इस बात का उल्लेख किया कि कांग्रेस ने पिछले साल के बेलगावी में हुई कार्य समिति की बैठक में यह निर्धारित किया गया था कि वर्ष 2025 ‘संगठन सृजन’ का होगा तथा डीसीसी अध्यक्षों की बैठकें इसी क्रम में हो रही है। उनका कहना था कि कांग्रेस में इस बात को लेकर सर्वसम्मति है कि डीसीसी को पार्टी संगठन का केंद्रबिंदु बनाया जाए।

कांग्रेस महासचिव और गुजरात प्रभारी मुकुल वासनिक ने अधिवेशन की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘इस वर्ष सरदार पटेल की 150वीं जयंती मनाई जा रही हैं। आज के राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में यह अधिवेशन महत्वपूर्ण है। आठ अप्रैल को विस्तारित कार्य समिति की बैठक होगी। उस दिन में एआईसीसी के अधिवेशन में रखे जाने वाले प्रस्ताव पर चर्चा होगी और अंतिम रूप दिया जाए। इसके अगले दिन यानी नौ अप्रैल को अधिवेशन में यह प्रस्ताव रखा जाएगा।’’

गुजरात में होगा यह चौथा कांग्रेस अधिवेशन
उनका कहना था, ‘‘हमें उम्मीद है कि यह अधिवेश एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटना साबित होगी।’’ कांग्रेस के इतिहास में यह चौथा ऐसा अधिवेशन होगा जो गुजरात में आयोजित होने जा रहा है। पार्टी मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में आयोजित बैठक में पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, कोषाध्यक्ष अजय माकन और महासचिव जयराम रमेश, प्रियंका गांधी वाद्रा, भूपेश बघेल, रमेश चेन्निथला, मुकुल वासनिक, कुमारी शैलजा, जितेंद्र सिंह, रणदीप सुरजेवाला, सचिन पायलट, अविनाश पांडे और दीपा दासमुंशी भी उपस्थित थे।

बैठक में पार्टी महासचिव सैयद नासिर हुसैन और गुलाम अहमद मीर के अलावा सुखजिंदर रंधावा, रजनी पाटिल, हरीश चौधरी, के. राजू, कृष्णा अल्लावरू, मीनाक्षी नटराजन और मणिकम टैगोर सहित कई राज्यों के प्रभारी भी शामिल हुए।

Share:

  • पुतिन-ट्रंप वार्ता: 30 दिनों तक यूक्रेन के ऊर्जा संयंत्रों पर हमला नहीं करेगा रूस, सीमित शांति समझौते पर सहमति

    Wed Mar 19 , 2025
    वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के बीच यूक्रेन (Ukraine) युद्ध समाप्त करने के लिए लंबी बातचीत हुई। इस बातचीत के बाद रूस (Russia) ने एलान किया है कि वह अगले 30 दिनों तक यूक्रेन के ऊर्जा संयंत्रों पर हमला नहीं करेगा। बातचीत के दौरान पुतिन कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved