
सीहोर। इंदौर (Indore) से भोपाल (Bhopal) जाते समय पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jitu Patwari) की गाड़ी (Car) को एक ट्रक (Truck) ने टक्कर मार दी। यह घटना फंदा टोल और लसुड़िया परिहार के बीच हुई। पटवारी भोपाल में शहीद दिवस कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।
घटना सुबह लगभग 10:45 बजे हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि पटवारी को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वे इस हादसे में बाल-बाल बच गए। हादसे के तुरंत बाद, इसकी सूचना जिला कांग्रेस कमेटी को दी गई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने घटना की पुष्टि की और बताया कि वे तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे। स्थानीय पुलिस और प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved