img-fluid

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें याद किया कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने

December 23, 2024


नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Khadge) ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह (Former Prime Minister Bharat Ratna Chaudhary Charan Singh) की जयंती पर उन्हें याद किया (Remembered on his Birth Anniversary) ।


खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “किसान ही हिंदुस्तान है, देश का अभिमान है। सभी किसान बहन-भाइयों को, खेत-मजदूरों को किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। देश के किसानों के लिए संघर्षरत रहे भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। आशा है कि मोदी सरकार अपनी जिद और किसान-विरोधी नीतियों से हमारे अन्नदाता किसानों के प्रति और अन्याय न करें और अपने पुराने वादों पर अमल करें ।”

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, “गांव, गरीब एवं वंचितों के उत्थान व किसान-कल्याण हेतु आजीवन समर्पित रहे पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!प्रदेश वासियों एवं अन्नदाता किसानों को ‘किसान दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं!”

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “किसानों के अधिकारों के प्रबल पक्षधर और ग्रामीण भारत के सशक्तिकरण के प्रतीक, भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर नमन एवं राष्ट्रीय किसान दिवस की समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं। राष्ट्रीय किसान दिवस हमें याद दिलाता है कि हमारे अन्नदाता ही इस देश की अर्थव्यवस्था और समृद्धि की नींव हैं। यह दिन उनके परिश्रम, संघर्ष और योगदान को सम्मान देने का अवसर है।”

Share:

  • कृषक उपहार योजना के तहत 11 कृषकों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने

    Mon Dec 23 , 2024
    लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने कृषक उपहार योजना के तहत (Under the Farmer Gift Scheme) 11 कृषकों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी (Handed over the Keys of Tractors to 11 Farmers) । उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन उत्तर प्रदेश में 2002 से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved